18 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra, देखें 5 फीचर्स जो खींचेंगे सबका ध्यान

18 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra, देखें 5 फीचर्स जो खींचेंगे सबका ध्यान
HIGHLIGHTS

Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च के लिए तैयार है

18 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra

Leica कैमरा के साथ आएगा शाओमी का फोन

Xiaomi ने फरवरी में 13 series के तहत Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को लॉन्च किया था। Xiaomi 13 Pro को Leica ब्रांडिंग के कैमरा का साथ दिया गया है। स्मार्टफोन को बाजरा में काफी पसंद किया गया था और अब कंपनी इसके अगले फोन Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च करने के लिए तैयार है। 

चलिए देखते हैं अब तक हमें Xiaomi 13 Ultra के बारे में क्या जानकारी मिल पाई है। 

इसे भी देखें: Google Pixel 8 का डिस्प्ले साइज़ हुआ लीक, दूसरे फोंस की तुलना में इतनी छोटी होगी स्क्रीन

Xiaomi 13 Ultra launch date

Xiaomi ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए अपकमिंग Xiaomi 13 Ultra के लॉन्च की तारीख साझा की थी। यह हाई-एंड स्मार्टफोन 18 अप्रैल को ग्लोबल बाजार में एंट्री लेगा। 

xiaomi 13 ultra

Xiaomi 13 Ultra Display

Xiaomi 13 Ultra में 6.7 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। 

Xiaomi 13 Ultra Performance

शाओमी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जिसे 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन MIUI 14 पर काम करेगा जो एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा। जहां तक बैटरी की बात है, डिवाइस में 4900mAh की बैटरी मिलेगी जो 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

इसे भी देखें: Vivo T2 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: 20 हजार से कम में आए दो नए फोंस में कौन-सा है बेहतर

xiaomi 13 ultra

Xiaomi 13 Ultra Camera

Xiaomi 13 Ultra में Leica का कैमरा मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 सेन्सर होगा और इसके साथ ही तीन 50 मेगापिक्सल के अन्य सेन्सर दिए जाएंगे। फोन के फ्रन्ट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

Xiaomi 13 Ultra Design

Xiaomi 13 Ultra को ग्लास बॉडी और 2.5D कर्व डिस्प्ले दी जाएगी। उम्मीद है कि डिवाइस में सर्क्यूलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद होगा। स्मार्टफोन को कई रंगों में पेश किया जा सकता है लेकिन अभी तक व्हाइट कलर ही लीक हुआ है।  

इसे भी देखें: Samsung Galaxy S22 Ultra पर Amazon लाया है फायदे का सौदा, 66000 में ऐसे खरीदें प्रीमियम फोन

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo