कीमत और फीचर्स के मामले में ये फोंस Google Pixel 7a पर पड़ेंगे भारी, ये रही 5 दमदार फोंस की लिस्ट

कीमत और फीचर्स के मामले में ये फोंस Google Pixel 7a पर पड़ेंगे भारी, ये रही 5 दमदार फोंस की लिस्ट
HIGHLIGHTS

Google Pixel 7a की कीमत लगभग ₹46,000 रखे जाने की उम्मीद है

Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो यह कीमत थोड़ी अधिक लग रही है

यहाँ कीमत और स्पेक्स के आधार पर 5 अन्य फोंस की लिस्ट दी गई है

10 मई, 2023 को Google I/O इवेंट है जिसमें Google Pixel 7a को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि स्मार्टफोन को 11 मई से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने Pixel 7a की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे सिंगापुर की एक रिटेलर साइट पर देखा गया था जहां इसकी कीमत लगभग SGD 749 थी जो लगभग ₹46,000 के बराबर होते हैं। इसलिए भारत में इस हैंडसेट की अनुमानित कीमत यह हो सकती है। 

लेकिन इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ न आने वाला फ़ैक्ट देखते हुए यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या इसे खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं। इसलिए हम कुछ और ऑप्शंस लेकर आए हैं जिन्हें गूगल फोन की जगह पर खरीदा जा सकता है। तो चलिए उन सभी फोंस की लिस्ट और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं। 

1. Google Pixel 7 5G

Google Pixel 7a

Google Pixel 7 5G एक 1080p Full HD रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन Tensor G2 चिप से लैस है। अब कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 4355mAh की बैटरी मिल जाती है। इस समय अमेज़न पर हैंडसेट की कीमत ₹44,250 है। 

2. One Plus 11R 5G

one-plus-11r-5g

अगला फोन OnePlus 11R 5G है जो एक फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले ऑफर करता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है 50MP का मेन लेंस शामिल है। अमेज़न पर इस फोन की कीमत ₹39,998 रखी गई है। 

3. Vivo iQOO 9T 5G

Vivo iQOO 9T 5G

अब बात करें Vivo के फोन की तो यह एक AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz और HDR10+ सपोर्ट देता है। यह हैंडसेट भी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 से लैस है लेकिन यह एंड्रॉइड 12 ओएस पर काम करता है। इसके अलावा Vivo iQOO 9T में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह स्मार्टफोन ₹44,999 में उपलब्ध है। 

4. Xiaomi 12 Pro 5G

Xiaomi 12 Pro 5G

अब लिस्ट में चौथा फोन Xiaomi 12 Pro 5G है जिसे LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई गई और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन SoC के साथ आता है। इस फोन के कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल के तीन कैमरा मिल रहे हैं। जहां तक बैटरी की बात है डिवाइस को 4700 mAh बैटरी से लैस किया गया है जो 120W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। Xiaomi 12 Pro 5 को अमेज़न से ₹44,999 में खरीदा जा सकता है। 

5. Samsung Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A54 5G

आखिरी डिवाइस Samsung Galaxy A54 5G 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन Exynos 1380 से लैस है जिसके साथ चार स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया है। इसमें 5000 mAh के साथ 25W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। इस समय Galaxy A54 5G ₹38,999 में मिल रहा है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo