Apple BKC स्टोर हो गए हैं ओपन, देखें 5 बातें जो बनाती हैं इसे खास

Updated on 18-Apr-2023
HIGHLIGHTS

पहला Apple BKC मंगल को खुला था

मोशन सेंसिटिव पॉवर आउटलेट्स खासियत में से एक है

नए Apple store के बारे में ये 5 बातें हैं खास

भारत में Apple का फिज़िकल स्टोर खुल चुका है। एप्पल इंडियन इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बड़े प्लेयर्स में से है। देश में अब एप्पल के कुछ स्टोर्स खुल जाने चाहिए जबकि पहले कंपनी थर्ड पार्टी रीटैलर्स के जरिए अपने प्रोडक्ट्स सेल कर रही थी। अब आपको कम से कम दिल्ली और मुंबई में एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए दूसरे सेलर्स पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी। 

इन दोनों शहरों में देश के पहले एप्पल स्टोर्स खुल रहे हैं। पहला Apple BKC मंगलवार को खुला था। दूसरा गुरुवार (20 अप्रैल) को नई दिल्ली के सिलेक्ट सिटीवॉक, साकेत में खुलेगा। 

नए Apple store के बारे में ये 5 बातें हैं खास

मोशन सेंसिटिव पॉवर आउटलेट्स

स्टोर में जाते ही लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले पॉवर आउटलेट्स हैं जो एक कम्पार्टमेंट में छुपे हैं और 

दुनिया भारत के एप्पल स्टोर्स में यह देखा जाता है लेकिन भारत के लिए येह एक नई चीज है। 

ये पॉवर आउटलेट्स अधिकतर टेबल्स पर उपलब्ध हैं। इसे देखने के लिए आपको कम्पार्टमेंट के आगे अपना हाथ साथ स्वाइप करना है जैसे आप अपने फोन को अनलॉक करने के लिए स्वाइप करते हैं। 

एप्पल वॉच साइज़िंग गाइड

बहुत से यूजर्स अपने लिए एप्पल वॉच का स्ट्रैप साइज़ नहीं पहचान पते हैं। अब आपको एप्पल स्टोर जाकर एप्पल वॉच साइज़ गाइड मांगना है जो हाइजीन स्लिप या पेपर पैकेजिंग के अंदर आता है। 

पैकेज में गाइड को उपयोग करने के लिए इन्सट्रक्शन दिए गए हैं। यूजर्स इन्हें पहन कर अपने लिए सही ऑप्शन चुन सकते हैं। हर फिट का एक नंबर है। 

नो “विजिबल” स्पीकर

नए एप्पल स्टोर में लोकल मुंबई म्यूज़िक द्वारा लोगों का वेलकम किया गया जहां कुछ एप्पल वर्कर चियर कर रहे थे। इसमें अलग-अलग एप्पल इग्ज़ेक्यटिव द्वारा कई प्रेजेंटेशन्स दी गई जो एक अच्छा अनुभव था। इसकी खास बात यह थी कि स्टोर में कोई विजिबल स्पीकर मौजूद नहीं था। 

सेपरेट ऐक्सेसरी जॉन

स्टोर के पहले फ्लोर पर एक्सेसरीज़ का बड़ा सेक्शन है। एप्पल ने चीजों को कुछ खास तरह रखा है। पहले फ्लोर पर आईफोंस और आईपैड्स के टैबल्स हैं। यह पहला फ्लोर है जहां आपको एयरटैग्स, चार्जिंग केबल्स, एयरपॉड्स, एडाप्टर, मैगसेफ चार्जर्स आदि मिल जाएंगे। 

ढेर सारा स्पेस

यह Apple BKC स्टोर का एक खास हिस्सा है। इसमें काफी जगह है। यह कोई छोटा स्टोर नहीं है। एप्पल ने इसे काफी बड़ा एरिया दिया है। निचले लेवल पर ग्राहकों के बैठने के लिए काफी बेंच और टैबल्स हैं। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :