OnePlus से लेकर iQOO और Samsung तक, 50 हजार रुपए के अंदर नहीं मिलेंगे इनसे बेहतर स्मार्टफोन्स
इस महीने 50000 रुपए के अंदर भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की हमारी ये लिस्ट आपको बेहद खुश कर देने वाली है।
आप इस बजट में पॉवरफुल प्रोसेसिंग हार्डवेयर, शानदार कैमरे और डिस्प्ले की उम्मीद कर सकते हैं।
आइए देखते हैं वर्तमान में भारत में 50000 रुपए के बजट के अंदर मौजूद बेस्ट 5 स्मार्टफोन्स।
Phones Under Rs 50000: इस महीने 50000 रुपए के अंदर भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की हमारी ये लिस्ट आपको बेहद खुश कर देने वाली है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि आप इस बजट में पॉवरफुल प्रोसेसिंग हार्डवेयर, शानदार कैमरे और डिस्प्ले की उम्मीद कर सकते हैं। बहुत बड़े पैमाने पर उपलब्ध विकल्पों के बारे में ध्यान से जानने के बाद, ये रहे वर्तमान में भारत में 50000 रुपए के बजट के अंदर मौजूद बेस्ट 5 स्मार्टफोन्स:
OnePlus 11 5G
OnePlus 11 का टॉप वेरिएंट अभी अमेज़न इंडिया पर 41,999 रुपए में मिल रहा है। यह फोन क्वालकॉम के पिछले फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस है, जो अब भी काफी शक्तिशाली है और साथ ही आपको 16GB तक RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। इसमें एक 6.7-इंच कर्व्ड LTPO3 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस 5000mAh बैटरी पर चलता है जो आसानी से पूरे दिन चल सकती है और 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Google Pixel 8a
अभी भारतीय बाजार में Google Pixel 8a एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर धूम मचा रहा है। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी+ OLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसी खूबियों से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो लेटेस्ट टेन्सर G3 चिपसेट इसे पावर देता है, साथ ही इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी मौजूद है। कैमरे के मामले में इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन लेंस 64MP का है और साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मौजूद है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा 4,492mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹52,999 है।
Nothing Phone (2)
नथिंग फोन (2) एक दमदार स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का FHD+ OLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तक का सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के मामले में इसे पावर देने के लिए लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस शामिल है और दूसरा भी 50 मेगापिक्सल का लेंस है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) है।
Samsung Galaxy S23 FE 5G
Samsung Galaxy S23 FE एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग देती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप लगा है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करता है। कैमरे के मामले में भी यह फोन पीछे नहीं है, इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत भारत में 50,999 रुपए से शुरू होती है।
iQOO 11 5G
iQOO 11 5G एक दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें आपको 6.78 इंच का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग और शानदार विजुअल्स प्रदान करता है। प्रोसेसर के तौर पर लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है जो कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन लेंस, 13MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही बेहतरीन सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। iQOO 11 5G एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यानी कुछ ही मिनटों में आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile