मिनटों में 100% चार्ज होते हैं ये स्मार्टफोन, देखें टॉप 5 अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले Mobile Phones की लिस्ट
यहाँ आप टॉप 5 अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले बेस्ट फोन्स के बारे में जान सकते हैं।
इस लिस्ट में, OnePlus Nord CE4, Redmi Note 13 Pro Plus के अलावा अन्य फोन्स हैं।
लिस्ट में iQOO Neo 9 Pro और Moto Edge 50 Pro भी आते हैं।
पिछले कुछ सालों में, स्मार्टफोन बेहद ही ज्यादा उन्नत हुए हैं। हालांकि परफॉरमेंस के उन्नत होने के साथ ही स्मार्टफोन्स में बैटरी भी बड़ी की गई हैं, इसका मतलब यह है कि जैसे जैसे स्मार्टफोन ज्यादा उन्नत हो गए हैं, वैसे वैसे यूजर्स की ओर से उनपर ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाने लगा है, ऐसे में एक बड़ी बैटरी के होने से फोन को एक दिन के लिए तो चलाया ही जा सकता है।
हालांकि ऐसा पाया गया कि इससे भी कोई ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ रहा है। इसी कारण फोन की बैटरी में फास्ट चार्जिंग क्षमता को जोड़ा गया, इससे फायदा यह हुआ है कि अगर आप अपने फोन को ज्यादा इस्तेमाल के कारण उसकी बैटरी की भी जल्दी ही खपत कर लेते हैं, ऐसे में यह फास्ट चार्जिंग आपको मदद करती है। इससे फोन बड़ी ही तेजी से चार्ज हो जाता है।
आज हम आपको जल्दी से चार्ज होने वाले फोन्स के बारे में बताने वाले हैं, इनमें आपको अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। ये फोन्स मिनटों में ही 100% तक चार्ज हो सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर ये कौन कौन से फोन्स हैं। जो इस सुविधा के साथ आते हैं, हम यहाँ कुछ सबसे लेटेस्ट फोन्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइए जानते है कि लिस्ट में OnePlus Nord CE4, Redmi Note 13 Pro Plus, iQOO Neo 9 Pro और अन्य के अलावा कौन कौन से फोन्स हैं।
OnePlus Nord CE4
इस फोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, यह इस समय का बेस्ट लूकिंग और फास्ट फोन है। इस फोन में बेहतरीन प्राइस और परफॉरमेंस का एक तगड़ा समागम मिलता है। इस फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में 5500mAh की बैटरी 100W की Wired Charging क्षमता से लैस है।
Redmi Note 13 Pro Plus
Redmi के इस फोन को एक बेहतरीन मिड-रेंज फोन कह सकते हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। कंपनी कहती है कि इस फोन को 0-100% तक 19 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है।
iQOO Neo 9 Pro
iQOO के इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 5160mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Motorola Edge 50 Pro
Motorola की ओर से Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन को कंपनी के पहले AI फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हालांकि इसमें कुछ AI क्षमताएं हैं, हालांकि अगर आप इन्हें सैमसंग और Google के फोन्स से तुलना करने देखते हैं तो आपको यह बेहद पीछे नजर आते हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी फोन में 125W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। हालांकि फोन का एक अन्य मॉडल 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Realme GT Neo 3
इस फोन को 2022 की शुरुआत में पेश किया गया था। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट मिलने वाला है। इस फोन में एक 4500mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन के भी दो वैरिएन्ट हैं, फोन का एक मॉडल 67W की चार्जिंग के साथ आता है, हालांकि दूसरा वैरिएन्ट 150W की Wired Charging के साथ आता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile