Realme 12 Pro+ के साथ ये हैं 30000 रुपये के अंदर 5 बेस्ट फोन्स, कैमरे के मामले में iPhone को देते हैं आमने-सामने की टक्कर

Realme 12 Pro+ के साथ ये हैं 30000 रुपये के अंदर 5 बेस्ट फोन्स, कैमरे के मामले में iPhone को देते हैं आमने-सामने की टक्कर

Best Camera Phones Under Rs 30000: स्मार्टफोन बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट में ढेरों वैल्यू फॉर मनी फोन्स उपलब्ध हैं। इस साल मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, बिल्ड और कैमरे ऑफर करने वाले कई डिवाइसेज़ के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी रहा है। ऐसे में एक ऐसा अच्छा फोन खोजना मुश्किल हो सकता है, जो अच्छी तस्वीरें और वीडियोज़ लेता हो और मल्टीटास्किंग और गेमिंग में भी उत्कृष्ट हो।

अगर आप बाजार में एक कैमरा-केंद्रित फोन खरीदने निकले हैं लेकिन बहुत सारा पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो ये रहे Realme, Samsung और अन्य ब्रांड्स की ओर से कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स जिन्हें आप अभी 30,000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 50 Neo

अगर आप 25 हजार रुपए के अंदर एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Motorola Edge 50 Neo बेस्ट फोन्स में से एक है। यह डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है जो Oppo Reno 12 Pro और CMF Phone (1) को भी पॉवर देता है। इस फोन मेंन 6.4-इंच LTPO p-OLED स्क्रीन के साथ आता है और MIL-STD-810H प्रोटेक्शन और IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।

यह निचले मिड-रेंज सेगमेंट में टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आने वाले चुनिंदा फोन्स में से भी एक है। Edge 50 Neo में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। लेकिन शायद इमेज और वीडियो क्वालिटी इसके महंगे वेरिएंट्स की क्वालिटी से मेल न खाए। Motorola Edge 50 Neo को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट से 23,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Realme 12 Pro Plus

रियलमी का सबसे महंगा डिवाइस, Realme 12 Pro+ उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक ऐसे फोन की तलाश रहे हैं जो दिखने में और फ़ील में प्रीमियम हो और एक अच्छा कैमरा सेटअप ऑफर करता हो। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पर चलता है। इसमें 120Hz 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है और यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित RealmeUI 5.0 के साथ आता है।

Realme 12 Pro 5G

हैंडसेट एक मोटे फॉक्स लेदर बैक के साथ आता है जो फोन की पकड़ को आसान बनाता है। इसमें बीच में एक बड़ा सरक्युलर कैमरा आइलैंड है, जिसमें तीन लेंस दिए हैं। इसका 50MP प्राइमरी शूटर सभी कंडीशंस में डीसेंट फ़ोटोज़ और वीडियोज़ लेता है, लेकिन 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करता है, शानदार तस्वीरें लेटेस्ट काफी सक्षम है। ज्यादातर मिड-रेंज फोन्स की तरह इसका 8MP अल्ट्रावाइड शूटर एवरेज है। इस स्मार्टफोन के बेस वर्जन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ अमेज़न से 26,950 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Honor 200

ऑनर का यह लेटेस्ट मिड-रेंज डिवाइस एक कर्व्ड डिजाइन ऑफर करता है जो पकड़ने में आसान बनाता है और प्रीमियम फ़ील देता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर औ 6.7-इंच 120Hz OLED स्क्रीन है। यह MagicOS 8 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसमें एक 5200mAh बैटरी लगी हुई है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor 200 5G with studio level portrait camera launched in India 1

कैमरा के मामले में यह एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड शूटर और 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। मेन और टेलीफ़ोटो दोनों लेंस दिन और रात दोनों मेंन अच्छे शॉट्स कैप्चर करते हैं, लेकिन ज्यादातर मिड-रेंज डिवाइसेज़ की तरह इसका 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर डीसेंट है। Honor 200 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वर्जन अमेज़न पर 26,998 रुपए में उपलब्ध है।

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 एक आकर्षक ड्यूल-टोन डिजाइन और एलुमिनियम फ्रेम ऑफर करता है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है और OxygenOS 14.1 पर काम करता है जो Android 14 पर आधारित है। इसमें एक 6.74-इंच AMOLED पैनल है। इसके अलावा डिवाइस को पॉवर देने वाली एक 5500mAh बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Smartphones Price Cut on Amazon OnePlus Nord 4 and 3 more

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर वर्टिकल कैमरा लेंस दिए गए हैं। हालांकि, इस फोन मेंन टेलीफ़ोटो लेंस तो नहीं है लेकिन इसका 50MP प्राइमरी शूट काफी सक्षम है और दिन और रात में अच्छी तस्वीरें लेता है। जबकि इसके साथ पेयर किया गया 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा कम रोशनी में एवरेज है। अगर आप ज़्यादातर टेलीफ़ोटो के बजाए मेन कैमरा का इस्तेमाल करते हैं तो OnePlus Nord 4 आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है। अभी यह फोन फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S23 FE

सैमसंग का यह फैन एडीशन फ़ो 55000 रुपए के आसपास की कीमत में पिछले साल लॉन्च हुआ था, लेकिन केवल एक साल में इसकी कीमत लगभग 50 प्रतिशत तक घट गई है, जो इसे अभी सबसे अच्छे वैल्यू फॉर मनी फोन्स में से एक बनाता है। Galaxy S23 FE में Exynos 2200 चिपसेट, 6.4-इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस एक 4500mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

amazon kickstarter deals sale offers huge discount on Samsung galaxy s23 FE 5g phone

फोन के बैक पर एक 50MP प्राइमरी शूटर मिलता है जिसे 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 8MP टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करता है। इसका प्राइमरी सेंसर दिन और रात के समय काफी अच्छी तस्वीरें लेता है, जबकि 8MP टेलीफ़ोटो और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा फ्लैगशिप फोन्स जितना अच्छा नहीं है। हालांकि, इस प्राइस रेंज में अन्य फोन्स की तुलना में ये दोनों ही फ़ोटोज़ और वीडियोज़ दोनों के लिए बेस्ट में से एक हैं। Galaxy S23 FE का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ अभी फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपए में मिल रहा है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo