Android 14 के ये 5 फीचर्स आपके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बनाएंगे और भी बेहतर

Android 14 के ये 5 फीचर्स आपके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बनाएंगे और भी बेहतर
HIGHLIGHTS

गूगल के I/O 2023 में पेश किया जा सकता है Android 14

Android 14 को दिया जाएगा सैटेलाइट कॉलिंग सपोर्ट

एंड्रॉइड 14 को कुछ नए खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा

Android 14 चर्चा में हैं जिसे गूगल के I/O 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले साल एंड्रॉइड 13 को गूगल ने पेश किया था जो परफॉरमेंस, प्राइवेसी, सिक्योरिटी और यूजर कस्टमाइज़ेशन पर आधारित थे। माना जा रहा है कि एंड्रॉइड 14 को कुछ नए खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।  

Android 14 सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और साल के आखिर तक आ जाएगा। 

1) कस्टमाइज़ेबल फॉन्ट और स्केलिंग 

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कस्टमाइज़ेशन में सबसे आगे रहा है। एंड्रॉइड 13 के मुकाबले अगले OS में फॉन्ट और भी बड़े होंगे। फॉन्ट को 200% तक स्केल किया जा सकेगा। 

2) प्राइवेसी और सिक्योरिटी में होंगे बदलाव 

एंड्रॉइड 14 उन ऐप्स को रिस्टरिक्ट करेगा जिन्हें लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है। इस तरह आपके डिवाइस पुराने ऐप्स से सुरक्षित रहेंगे।  

Android 14 features

3) थर्ड-पार्टी टास्क मैनेजर को खत्म करेगा 

अब एंड्रॉइड को एक मेच्योर ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर पेश किया जाएगा। नया OS उन थर्ड पार्टी टास्क मैनेजर को रिस्टरिक्ट करेगा जो API को अलाउ करते हैं। 

4) रिंगटोन और नोटिफिकेशन वॉल्यूम के लिए होंगे अलग-अलग स्लाइडर्स 

लगभग सभी एंड्रॉइड फोंस में नोटिफिकेशन और कॉल्स के लिए समान वॉल्यूम स्लाइडर होता है लेकिन अब एंड्रॉइड 14 में दो अलग-अलग स्लाइडर हो सकते हैं। यह एंड्रॉइड फोंस के लिए कस्टमाइज़ेशन फैक्टर को बढ़ाएगा।  

5) सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट 

Android 14 को सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया जाएगा जिससे यूजर्स किसी इमरजेंसी में सैटेलाइट से कनेक्ट कर सकते हैं। यही फीचर आईफोंस पर उपलब्ध है लेकिन अब जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स को भी यह फीचर मिल जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo