Home » Feature Story » Mobile Phones » चाहे कितना भी पुराना हो आपका पिछला स्मार्टफोन, ये 4 लेटेस्ट फोन बन सकते हैं आपके लिए बेस्ट चॉइस
चाहे कितना भी पुराना हो आपका पिछला स्मार्टफोन, ये 4 लेटेस्ट फोन बन सकते हैं आपके लिए बेस्ट चॉइस
By
अश्वनी कुमार |
Updated on 17-Feb-2023
HIGHLIGHTS
Oppo Find N2 Flip को एक 3.26-इंच की कवर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह गोरिला ग्लास 5 की सुरक्षा से लैस है।
iQOO Neo 7 की चर्चा करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Vivo Y100 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।
फरवरी महीने में बहुत से स्मार्टफोन्स अभी तक लॉन्च हो चुके हैं। इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च की शुरुआत असल में, Samsung के Flagship Phone Galaxy S23 Series से हुई थी। आइए जानते है कि आखिर इस हफ्ते और कौन कौन से फोन्स लॉन्च हुए हैं, जो आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
OPPO Find N2 Flip
Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन एक फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो OPPO की ओर से वैश्विक जगत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में आपकको एक 6.8-इंच की Foldable AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इतना ही नहीं इसमें आपको HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: 7 हजार से कम कीमत वाले इस फोन ने लॉन्च होते ही लूट ली महफ़िल, देखें स्पेक्स
- – इस फोन में आपको एक 3.26-इंच की Cover AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो गोरिला ग्लास 5 की सुरक्षा से लैस है।
- – इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर मिलता है।
- – यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ColorOS 13 पर चलता है।
- – इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है।
- – इस फोन में एक 4300mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
- – इस फोन की कीमत ग्लोबली EUR 849 यानि लगभग 75,000 रुपये के आसपास है।
iQOO Neo 7 5G
iQOO Neo 7 स्मार्टफोन में आपको एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा HDR10+ सपोर्ट से लैस है।
यह भी पढ़ें: BSNL के धमाका प्लान में पूरे साल मिलेंगी बंपर सुविधाएं, मात्र 6 रुपये है हर दिन का खर्च, देखें पूरा प्लान
- – इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 8700 प्रोसेसर मिलता है।
- – इस फोन में आपको एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है, जो Funtouch 13 OS पर आधारित है।
- – इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में आपको एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है।
- – फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
- – iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
- – iQOO Neo 7 5G की कीमत 29,999 रुपये के आसपास है।
Vivo Y100
Vivo Y100 की बात करें तो आपको बता देते है कि यह एक 6.38-इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस है, और इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, साथ ही HDR10+ का सपोर्ट भी इसमें शामिल है।
यह भी पढ़ें: Nokia के इस 5G फोन के टॉप 5 फीचर बना देंगे दीवाना, महफ़िल लूट ली है इस फोन ने
- – इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिलता है।
- – फोन एंड्रॉयड 13 के साथ Funtouch 13OS पर पेश किया गया है।
- – Vivo Y100 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो 64MP, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर से लैस है।
- – इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है।
- – Vivo Y100 में आपको एक 4500mAh की बैटरी मिल रही है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
- – Vivo के इस फोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है।
Tecno Pop 7 Pro
यह भी पढ़ें: iPhone का ये मॉडल मिल रहा बेहद सस्ता, नई कीमत जानकार खरीदने दौड़ पड़ेंगे
- – इस फोन में आपको 6.56-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है, जो 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।
- – इस फोन में आपको MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिल रहा है।
- – यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित HIOS 12 पर चलता है।
- – इस फोन में आपको एक 13MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इतना ही नहीं इस फोन में आपको एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
- – Tecno 7 Pro में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग से लैस है।
- – इस फोन की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile