गुगल ने अपने नेक्सस डिवायसेस पर एन्ड्राइड 7.0 Nougat का अपडेट देना शुरु किया है. इस लिस्ट में नेक्सस 6, नेक्सस 5X, नेक्सस 6P, नेक्सस 9, नेक्सस प्लेअर और pixel C फोन्स सामील है. नॉन-नेक्सस डिवायसेस पर भी जल्द ही यह अपडेट मिलेगा. सोनी, HTC, मोटोरोला और अन्य स्मार्टफोन्स कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स पर ये अपडेट लाने के बारे में घोषणा की है. लेकिन यह अपडेट उन स्मार्टफोन्स पर आने के लिए थोड़ा वक्त जाएगा.
आइये जानते है आखिर क्या वजह है, यह अपडेट स्मार्टफोन्स पर ना आने की?
यूजर इंटरफेसेस और एन्ड्राइड विभाजन
कौनसा भी OEM ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनता है, औऱ एक नया प्रोडक्ट बनाता है. लेकिन फोन निर्माता उसी ब्रांड में कुछ स्मार्टफोन्स बनाता है, जिसमें बहूत सारे OEM’s का समावेश होता है. इसका अर्थ यहाँ पे बहूत सारी कॉपीज या एन्ड्राइड का विभाजन हुआ रहता है. गुगल अपने हर एक ब्रांड के लिए अपने फ्री OS के लिए अलग से व्हर्जन नहीं उत्पादित कर सकता, और ये इस क्रिया में ज्यादा विखंडन होता है.
खंडित हुई हार्डवेअर इकोसिस्टम
हार्डवेअर ने एक अलग सिस्टम को खंडित किया है. प्रोसेसर बनाने के लिए आपके पास क्वालकॉम, मिडियाटेक आदि चीजें होती है, तो दूसरी तरफ सोनी का कैमरा ही यह चीजें करता है. लेकिन गुगल ने एक एन्ड्राइड के साथ हार्डवेअर का सेट प्रोवाइड करता है. यह एन्ड्राइड रे साथ भी किया जा सकता है. लेकिन बड़े पैमाने पर यह चीज काम नहीं कर सकती. सबसे मुख्य चीज ये है की , फ्री सॉफ्टवेअर पर ये चीज करना नामुमकीन है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
सॉफ्टवेअर लॉकडाउन
फोन निर्माता थर्ड पार्टी से डेवलपर्स से डिल कर के, स्मार्टफोन्स पर उनके अॅप्स प्री-लोडिंग कर के पैसा कमा सकते है. ये करते समय वो टाइम अपडेट कर सकते है, तब तक इस एॅप को किसी नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संघटित होना जरुरी है.
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में हो सकती है 6GB की रैम