लंबे इंतजार के बाद Google ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Pixel 7a को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत Rs 43,999 रखी गई है जो कि Pixel 6a के बराबर है। Pixel 7a ढेर सारे नए फीचर्स लेकर आया है जो Pixel 6a पर काफी बड़ा अपग्रेड है। यहाँ हम आपको Pixel 6a की तुलना में Pixel 7a के 4 नए फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।
1. डिस्प्ले
Pixel 6a एक बढ़िया AMOLED स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ था लेकिन इसका रिफ्रेश रेट केवल 60Hz था। जबकि Pixel 7a को एक 90Hz AMOLED पैनल से लैस किया गया है जो कि एक अच्छा बदलाव है। यह डिस्प्ले सैमसंग से ली गई है।
2. परफॉरमेंस
Google Pixel 7a के सबसे दिलचस्प अपग्रेड्स में से एक इसका Tensor G2 चिपसेट है क्योंकि Pixel 6a में Tensor चिपसेट दिया गया था। Pixel 7a में 8GB रैम और 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ मेमोरी को भी अपग्रेड किया गया है।
3. कैमरा
Pixel 7a में पिछली जनरेशन के ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप को जारी रखा गया है लेकिन इसका मेन रियर कैमरा एक नया 64MP Sony IMX787 सेंसर है जिसे नए 13MP Sony IMX712 सेंसर के साथ पेयर किया गया है। इसके अतिरिक्त फ्रन्ट पर भी नए 13MP सेल्फ़ी स्नैपर के साथ अपग्रेड किया गया है। जबकि Pixel 6a में 12.2MP + 12MP का सेटअप था और इसका फ्रन्ट कैमरा केवल 8MP का था।
4. बैटरी
Pixel 7a एक और अपग्रेड इसका वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है जो कि Pixel 6a में मौजूद नहीं था। Pixel 7a को 4300mAh बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला है, जबकि Pixel 6a में 4400mAh बैटरी के साथ केवल 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था।
Pixel 7a के लॉन्च के बाद Pixel 6a को फ्लिपकार्ट पर धाकड़ ऑफर्स के साथ ₹499 तक की मामूली में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन इस समय फ्लिपकार्ट पर ₹27,999 में लिस्टेड है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर ₹750 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत Pixel 6a पर ₹26,750 की तगड़ी छूट पा सकते हैं।