इन 3 वेबसाइट पर पुराने फोन भी मिलते हैं चकाचक कंडीशन में, आपको नहीं पता होगा इनके बारे में

इन 3 वेबसाइट पर पुराने फोन भी मिलते हैं चकाचक कंडीशन में, आपको नहीं पता होगा इनके बारे में
HIGHLIGHTS

Cashify समय समय पर डिस्काउंट ऑफर्स भी देती है

OLX का किया जाता है काफी उपयोग

कम कीमत में अच्छी कंडीशन में मिलेंगे ये स्मार्टफोंस

स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है जिसे हम अपने हर छोटे-बड़े कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अपने मन-पसंद के नए स्मार्टफोन को खरीदना इतना आसान भी नहीं है क्योंकि अक्सर इनकी कीमतें इतनी हाई होती हैं कि हमें सोचना पड़ जाता है। हालांकि, ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो Refurbished फोन या पुराने फोन बेचती हैं। अगर आप चाहें तो कम कीमत में इन स्मार्टफोंस को खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इन वेबसाइट्स के बारे में…

यह भी पढ़ें: Valentine Day 2023 गजब के हैं ये टेक गैजेट, कम कीमत में बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट

renewed phone

पहली वेबसाइट

कैशिफाई का नाम तो आपने सुना ही होगा। यहां आप एक सेकंड हैंड फोन खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर यूजर्स पुराने फोन बेच या खरीद सकते हैं। सेकंड हैंड फोन खरीदने के लिए आप अपनी मनपसंद का मोबाइल ब्रांड या मॉडल भी चुन सकते हैं। 

दूसरी वेबसाइट

अगली वेबसाइट Amazon India है जो Renewed स्मार्टफोंस को सेल करती है। अमेज़न ने Renewed के नाम से अलग सेगमेंट बनाया हुआ है जहां आप शानदार सेकंड हैंड फोन खरीद सकते हैं। 

renewed phone

तीसरी वेबसाइट

जब बात पुराने फोन को खरीदने की हो तो हम OLX को कैसे भूल सकते हैं। OLX भारत में तब से है जब लोग ऑनलाइन वेबसाइट्स या ऐप्स के जरिए पुराने समान को खरीदने या बेचने के आदी नहीं थे। आप अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इस विकल्प को चुन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 250 रुपये माह खर्च वाला धांसू Airtel Plan! 12 महीने तक मिलती रहेगी अनलिमिटेड कॉल और डेटा

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo