ये हैं 2024 के 3 सबसे अनोखे स्मार्टफोन, यूनीक डिजाइन और सन्न कर देने वाले हैं फीचर, आज तक नहीं सुना होगा इनका नाम

Updated on 31-Dec-2024
HIGHLIGHTS

ये हैं 2024 के सबसे अनोखे 3 स्मार्टफोन।

इन फोन्स का डिजाइन और फीचर सब यूनीक हैं।

इन फोन्स के बारे में आपने इससे पहले कभी नहीं सुना होगा।

आज हम आपको 3 ऐसे सबसे यूनीक या ऐसा भी कह सकते है कि अनोखे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका आपने इससे पहले शायद नाम भी सुना हो। असल में इन फोन्स को चीन के बाजार में ही पेश किया गया था, ऐसे में इनका नाम आप तक शायद ही पहुंचा हो, हालांकि इन फोन्स का लॉन्च 2024 में ही हुआ था। असल में चीन दुनिया भारत में अपनी इनोवेशन के लिए जाना जाता है, खासकर देश स्मार्टफोन सेगमेंट में आए दिन तरक्की करता जा रहा है। आज यहाँ आप ऐसे 3 फोन्स के बारे में सुनने वाले हैं, जो अपने फीचर और डिजाइन के चलते बेहद यूनीक हैं। आपने आज से पहले इन फोन्स का नाम भी नहीं सुना होगा। आइए इन फोन्स का नाम जानते हैं, इसके अलावा इनमें मिलने वाले कूल और अनोखे फीचर भी आपको बताएंगे।

Meizu Lucky 8

Meizu के फोन्स को इंडिया के बाजार में बंद कर दिया गया है, हालांकि कंपनी चीन में अभी भी अपने फोन्स को लॉन्च कर रही है। कंपनी अपने स्लीक और आकर्षक डिजाइन वाले फोन्स को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। ऐसा ही कुछ Meizu Lucky 8 को देखकर भी लग रहा है। हालांकि, यह फोन एक मिड-रेंज फोन है, लेकिन इस फोन का डिजाइन बेहद ही खास और यूनीक है, इस फोन में जो कैमरा सिस्टम दिया है, उसे Star Track Camera System का नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 पर फाडू डिस्काउंट, 6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा वाला फोन 15000 रुपये से कम में खरीद लें

इसके अलावा कंपनी AI के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुकी है। इस फोन को कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, इसके अलावा फोन में एक 6000mAh की बटेरी के साथ साथ एक 100MP का कैमरा सेटअप भी है। फोन में एक दमदार और ब्राइट डिस्प्ले है, जो 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Nubia Neo 2

Nubia अपने गेमिंग फोन्स के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, हालांकि अब इंडिया में इस कंपनी के फोन्स नहीं मिलते हैं। Nubia ने चीन के बाजार में एक फोन को 2024 में लॉन्च किया था, जो Nubia Neo 2 के तौर पर लॉन्च हुआ है। यह फोन एक बजट आधारित फोन है। हालांकि, यह फोन बेहद यूनीक डिजाइन से भी लैस है।

इस फोन में आपको 6nm प्रोसेस पर निर्मित Unisoc Y820 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। जिन लोगों को कम बजट में एक गेमिंग फोन चाहिए होता है, यह फोन उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Nubia Music

Nubia ने अपने Neo 2 के साथ साथ 2024 में अपने Nubia Music स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था, MWC 2024 में Nubia Music को पहली बार एक बजट डिवाइस के तौर पर पेश किया गया था, हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी था। इस फोन में आपको सबसे दमदार स्पीकर मिलते हैं। इस फोन में आपको एक सर्कुलर स्पीकर सिस्टम मिलता है, जो आपको कैमरा मॉड्यूल के जैसा नजर आता है।

इसी कारण, इसी डिजाइन के कारण यह फोन यूनीक नजर आता है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें आपको अन्य फोन्स में आने वाले AI Driver Extreme Volume के मुकाबले 600% हाई वॉल्यूम मिलती है। इस फोन में एक 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 50MP का रियर कैमरा, Unisoc SC9863A प्रोसेसर मिलता है, फोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: Baba Nirala के दर्शन के लिए 20000 रुपये के अंदर आते हैं ये बड़ी डिस्प्ले वाले फोन, करीब से देख पाएंगे एक एक सीन

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :