Realme GT 3 को Barcelona में मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस 2023 के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। यह Realme GT Neo 5 का एक रिब्रांडेड वर्जन है। यह 240W अडाप्टर को सपोर्ट करता है जो दुनिया का सबसे फास्ट चार्जिंग ऑप्शन है। हालांकि, यह सिर्फ इस फोन के मुख्य फीचर्स में से एक है। आइए जानते हैं कि इसके कौन से फीचर इसे MWC 2023 में रियलमी का एक मुख्य प्रॉडक्ट बनाते हैं।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
1. Realme GT 3 ग्लोबल तौर पर उपलब्ध पहला फोन है जो 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
यह एक 4,600mAh की बैटरी को पैक करता है जो कंपनी के अनुमानों के अनुसार सिर्फ 9 मिनट और 30 सेकेंड में पूरी तरह चार्ज हो सकती है। इसमें इस्तेमाल की गई GaN तकनीक के कारण इसका अडाप्टर कंपनी के 150W चार्जर की तुलना में थोड़ा छोटा है। फोन VC लिक्विड कूलिंग, फायरप्रूफ डिज़ाइन, 13 टेम्परेचर डिज़ाइन और प्रोटेक्शन की 60 लेयर्स जैसे सुरक्षा उपायों के साथ आता है।
2. रियलमी इस फोन को क्वालकॉम के स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ पॉवर देता है, जिसे TSMC के 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसकी पॉवर एफ़िशिएन्सी के लिए इसे पॉज़िटिव रिव्यू मिले हैं।
3. फोन में पल्स इंटरफेस नाम का एक यूनिक डिजाइन मिलता है जो चार्जिंग स्टेटस, कॉल और नोटिफिकेशन संकेत पर आधारित अगल-अलग लाइट इफेक्ट्स को उभारता है। इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार पर्सनलाइज करने के लिए 25 कलर ऑप्शंस, 2 रिदम टाइप और 5 लाइटिंग स्पीड मोड मिलते हैं।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
इसके अलावा, फोन के बैक पर 4K60 fps पर शूट करने के विकल्प के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का माइक्रोस्कोप सेंसर भी मिलता है। फोन के फ्रंट पर 6.74-इंच का AMOLED पैनल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन, HDR10+ सपोर्ट और 10-बिट कलर डेप्थ ऑफर करता है। इसमें आपको एंड्रॉइड 13-आधारित रियलमी यूआई 4.0, WiFi ac, ब्लूटूथ 5.3, USB-C 2.0, NFC, इन्फ्रारेड, 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज भी मिलती है।
ग्लोबल मार्केट में Realme GT 3 के 8+128GB मॉडल की कीमत $649 (~₹53,557) रखी गई है।