Diwali पर ये टॉप 15 स्मार्टफोन खींचेंगे तगड़ी फोटो, कैमरा देखकर हिल जाएगा दिलों-दिमाग

Updated on 27-Oct-2024

दिवाली अब से कुछ दिन दूर है, ऐसे में आपने Ethnic Dress पहने के साथ साथ जरूर फोटोग्राफी के लिए कुछ आइडिया सोच रखें होंगे। ऐसे में क्या आपने सोचा है कि आपका फोन इतना सक्षम भी है कि वह Diwali पर आपको बेहतरीन फोटो क्लिक करके दे। हो सकता है कि आपका फोन इतना सक्षम है कि आप इसके माध्यम से बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकें, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि ऐसा न हो। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए आज यहाँ दीपावली से पहले ही 108MP कैमरा के साथ आने वाले 15 कैमरा फोन्स की लिस्ट लेकर आ गए हैं। इन फोन्स को आप किफायती दाम में खरीदने के साथ साथ इस समय डिस्काउंट आदि में भी खरीद सकते हैं। आइए अब ज्यादा दें न करते हुए ऐसे फोन्स के बारे में जानते हैं जो आपकी इस दिवाली की फोटोग्राफी को प्रोफेशनल होने के साथ साथ यादगार बना देने वाले हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite

OnePlus के इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 108MP का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है, फोन में एक 2MP का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी इसी अपर्चर पर मिलता है। इस फोन में एक 16Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है जो f/2.4 अपर्चर से लैस है।

  • कंपनी ने फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया था, इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
  • फोन में एक 6.72-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है, जो गोरिला ग्लास से सुरक्षित है।
  • इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

POCO X5 Pro

POCO के इस फोन में भी आपको एक 108MP का f/1.9 अपर्चर वाला कैमरा मिलता है। यह एक वाइड ऐंगल लेंस है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है जो f/2/2 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है जो f/2.4 अपर्चर से लैस है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जिसे कंपनी f/2.4 अपर्चर के साथ लेकर आई है।

  • फोन में आपको स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया गया था।
  • फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 5 का सुरक्षा के साथ फोन में मिलता है।
  • इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Xiaomi Redmi Note 13

Redmi के इस फोन में भी आपको एक 108MP का कैमरा सेटअप मिलता है, यह कैमरा f/1.7 अपर्चर पर चलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है, यह कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ आता है, फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिलता है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 16MP का सएल्फे कैमरा मिलता है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

  • फोन में Dimensity 6090 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इस फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है।
  • फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है, जो गोरिला ग्लास 5 का सुरक्षा से लैस है।
  • इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Tecno Spark 20 Pro

Tecno के इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इस फोन में क्वाड LED फ्लैश और HDR की सपोर्ट मिलती है। फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जो डुअल LED फ्लैश के साथ आता है।

  • फोन में Android 13 के साथ साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है, जो 6nm प्रोसेस पर निर्मित है।
  • यह फोन एक 6.78-इंच की डिस्प्ले से लैस है, और इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
  • फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

POCO X6 Neo

POCO X6 Neo स्मार्टफोन भी एक 108MP के कैमरा से लैस है, इसमें आपको f/1.8 अपर्चर का साथ मिलता है। फोन में आपको एक 2Mp का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है, जो f/2.4 अपर्चर से लैस है। फोन में LED Flash, HDR और Panorama का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। यश कैमरा HDR सपोर्ट से लैस है।

  • स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो गोरिला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन से लैस है।
  • इसके अलावा फोन में आपको MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर निर्मित है।
  • फोन में एक 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Infinix Note 40 Pro 5G

Infinix का यह फोन भी 108MP कैमरा से लैस है। फोन में आपको PDAF और OIS सपोर्ट भी मिलता है। यह कैमरा f/1.8 अपर्चर से लैस है। फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा एक अन्य कैमरा भी 2MP का ही फोन में मिलता है, कुलमिलाकर इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। इस कैमरा के साथ आपको डुअल LED फ्लैश भी मिलती है।

  • फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको यह प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 के साथ मिलता है।
  • फोन में एक 6.78-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है, इसमें गोरिला ग्लास का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग से लैस है।

Honor 200 Lite

Honor के इस फोन में एक 108MP का वाइड ऐंगल मेन कैमरा मिलता है। इस कैमरा के साथ आपको PDAF भी दिया जाता है। फोन में एक 5MP का f/2.2 अपर्चर वाला एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में आपको एक 2MP का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। इस फोन में एक 50MP का f/2.1 अपर्चर वाला वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है।

  • इसके अलावा इस फोन में एक MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर भी दिया जा रहा है, फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी है।
  • फोन में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है, यह डिस्प्ले AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
  • इस फोन में एक 4500mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 35W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

POCO M6 Plus

POCO M6 Plus स्मार्टफोन में एक 108MP का कैमरा दिया जा रहा है, इस फोन में यह कैमरा PDAF के साथ मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया जाता है। फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है।

  • फोन में आपको एंड्रॉयड 14 के साथ स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में आपको एक 6.79-इंच की डिस्प्ले, गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ मिलती है।
  • इसके अलावा फोन में एक 5030mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी फोन में 33W की चार्जिंग के साथ मिलती है।

Honor X9b

Honor X9b स्मार्टफोन में भी एक 108MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया जा रहा है। इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

  • फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया था।
  • इसमें एक 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।
  • फोन में एक 5800mAh की बैटरी भी मिलती है, यह बैटरी फोन में 35W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Tecno POVA 6 Pro

Tecno के इस फोन में भी आपको एक 108MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें PDAF सपोर्ट भी शामिल है, इसके साथ एक 2MP का डेप्थ कैमरा और एक 0.8MP का अन्य कैमरा भी फोन के साथ दिया जा रहा है, फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

  • फोन को Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट शामिल है।
  • फोन में एक 6.78-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 70W की वायर और 10W की रीवर्स वायर चार्जिंग के साथ आती है।

Realme 12

Realme 12 को देखते हैं तो इस फोन में भी आपको एक 108MP का कैमरा सेटअप मिलता है। यह कैमरा PDAF के साथ आता है। फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है।

  • फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी फोन में 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।
  • इसके अलावा इस फोन में आपको 6.72-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह 800 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
  • फोन को शक्ति प्रदान करने के लिए इसमें एक MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी शामिल है।

Redmi Note 11 Pro

Redmi Note 11 Pro को देखते हैं तो इस फोन में एक 108MP का कैमरा नजर आता है, फोन में यह कैमरा PDAF के साथ मिलता है। इसके अलावा यह फोन एक 8MP का अल्ट्रावाइड और एक 2MP का मैक्रो और इसके अलावा एक 2MP का डेप्थ कैमरा से लैस है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है।

  • इस फोन को कंपनी ने MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर लॉन्च किया है, इसके अलावा फोन में आपको एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया गया था।
  • फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले 700 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।
  • फोन को एक 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें आपको 67W की चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Realme 11

Realme 11 स्मार्टफोन में एक 108MP का में कैमरा मिलता है, जो PDAF से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है।

  • इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।
  • फोन में आपको MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है।
  • इसके अलावा फोन में आपको एक 6.72-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

Redmi 13 5G

Redmi 13 में भी आपको एक 108MP का कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। फोन को क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलाव ऐसमें आपको एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में एक 6.79-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसके अलाव इसमें 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में एक 5030mAh की बैटरी मिलती है। जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Tecno POVA 6 Neo

Tecno के इस फोन को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें भी आपको एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। हालांकि, अन्य कैमरा के तौर पर इस फोन में कौन सा कैमरा मिलता है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इस फोन को एक 8MP के सेल्फ़ी कैमरा से भी लैस किया गया है। फोन में आपको Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें एक 6.67-इंच की IPS LCD डिस्प्ले भी मिलती है। स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :