Zero1 Awards Special: पिछले दशक के Best Gaming Laptops, Asus, MSI जैसे धुआंधार ब्रांड लिस्ट में
पॉवर, परफॉरमेंस और परफेक्शन, ये तीनों गेमिंग लैपटॉप्स की वह पहचान हैं जिन्होंने पिछले दस सालों में Digit Zero 1 Awards की शोभा बढ़ाई है। अब क्योंकि हम 2023 के अवॉर्ड्स की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में हम पिछले गेमिंग लैपटॉप्स को सम्मानित करने के लिए थोड़ा समय ले रहे हैं जिन्होंने उम्मीद से भी अधिक बेहतरीन परफॉरमेंस दी है।
लेटेस्ट ग्राफिक्स से लेकर ताकतवर प्रोसेसर्स तक ये वो लैपटॉप्स हैं जिसके कारण गेमर्स खुद को एक ऐसी दुनिया में जोड़ सके हैं जो सोच और अनुभव से परे है। आइए बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स के लिए पिछले दशक के Digit Zero 1 Awards के विजेताओं को देखते हैं।
Zero1 Winner 2013: ASUS ROG G750JX
2013 में ASUS ROG G750JX लैपटॉप Alienware 17 से काफी नजदीकी मार्जिन से आगे निकला। लुक्स और ग्लैम फैक्टर के मामले में यह 17 इंच का लैपटॉप एलियनवेयर के बराबर शानदार नहीं था, लेकिन इसे काफी अच्छी तरह बनाया गया था और इसमें सबसे आकर्षक हार्डवेयर था। इसमें एक क्वाड-कोर इंटेल कोर i7-4700MQ चिप, 16GB रैम, 1.5 TB HDD और NVIDIA GTX 770M (3GB GDDR5 VRAM) दिया गया था जो किसी भी लेटेस्ट गेम को आसानी से जीत लेता था।
Zero1 Winner 2014: ASUS G551JKDM053H
यह कई कारणों से 2014 में रिलीज़ हुआ एक दिलचस्प लैपटॉप था। सबसे पहले तो इसका हार्डवेयर बेहद आकर्षक था जो Intel i7 4710 CPU, 8GB RAM और Nvidia 850M GPU के साथ आता था। यह लैपटॉप ऊपर बताए गए प्रतिस्पर्धी की तुलना में सस्ता भी था और इसीलिए यह कीमत और परफॉरमेंस का एक ऐसा कॉम्बिनेशन ऑफर करता था जिसका मुकाबला करना मुश्किल था। हालांकि, ज्यादा बड़े अंतर से तो नहीं लेकिन फिर भी यह हमारे Zero1 Award का विजेता रह चुका है।
Zero1 Winner 2015: MSI GT72 6QD
यह डिवाइस हमारे द्वारा 2015 में टेस्ट किए गए सभी गेमिंग लैपटॉप्स में से साफ जाहिर राजा था। स्पेक्स की बात करें तो इसमें NVIDIA GSync के साथ 17.3-इंच फुल HD डिस्प्ले, ताकतवर क्वाड-कोर इंटेल कोर i7-6700HQ प्रोसेसर, 16GB DDR4 रैम, 1TB 7200RPM हार्ड ड्राइव और 3GB GDDR5 मेमोरी के साथ अलग से NVIDIA GeForce GTX 970M ग्राफिक्स मिलते हैं।
GT72 6QD के बारे में और भी बढ़िया बात यह थी कि यह हमारे टेस्ट में फुल लोड के बावजूद भी 42 डिग्री सेल्सियस पर ठंडा रहा और 147 मिनट की अच्छी बैटरी लाइफ ऑफर की। इसके अलावा इस लैपटॉप के ऑनबोर्ड Dynaudio स्पीकर्स उस समय किसी भी लैपटॉप की तुलना में बेस्ट थे।
Zero1 Winner 2016: MSI GT72VR 6RE Dominator Pro Tobii
MSI अपने GT72VR 6RE Dominator Pro के साथ इस बेस्ट परफॉरमिंग गेमिंग लैपटॉप्स की लिस्ट में टॉप पर बना रहा। इस लैपटॉप में Intel Core i7-6700 HQ प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 32GB रैम, 256GB SSD स्टोरेज + 1TB HDD, 17.3-इंच फुल HD IPS एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसे 4K रिज़ॉल्यूशन पर अपग्रेड करने का ऑप्शन भी मिलता है। लेकिन जो चीज इस लैपटॉप को Zero1 का विजेता बनाया वह इसकि डेस्कटॉप लेवल परफॉरमेंस थी।
Zero1 Winner 2017: ASUS ROG-GX800VH (7th Gen)
जब ASUS GX800VH लॉन्च हुआ तो SLI में इसके दो GTX 1080 GPUs के साथ हमारे दिमाग में कोई शक नहीं रह गया था कि यह लैपटॉप 2017 का Zero1 Award का विजेता होने वाला है। लेकिन हमने फिर भी Predator 21 X और MSI GT83VR Titan SLI के आने का इंतज़ार किया लेकिन इनमें से कोई भी ASUS ROG-GX800VH को मात नहीं सका। ये दोनों एक बराबर महंगे थे लेकिन भारतीय बाजार में ऐसे तगड़े लैपटॉप को लाने हमें यह अवॉर्ड ASUS को ही देना पड़ा।
Zero1 Winner 2018: Alienware 17 R5
Zero1 Winner 2019: MSI GT76 TITAN DT 9SG
Zero1 Winner 2020: Alienware Area51m R2
Zero1 Winner 2021: MSI GE 76 Raider
Zero1 Winner 2022: MSI Raider GE67 HX (12UHS)
इस साल बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के लिए Zero1 Award 2023 को जीतेगा? डिजिट के सालाना बेस्ट प्रोडक्ट्स ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स को लेकर सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें और www.digit.in/zero1-awards को चेक करते रहें।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile