5 तगड़े फीचर्स के साथ भारत में धमाल मचाने आया Infinix INBook Y1, इस दिन शुरू हो रही सेल

5 तगड़े फीचर्स के साथ भारत में धमाल मचाने आया Infinix INBook Y1, इस दिन शुरू हो रही सेल
HIGHLIGHTS

Infinix INBook Y1 Plus दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा

24 फरवरी से लैपटॉप सेल में आ रहा है

डिवाइस ₹29,990 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा

Infinix ने भारत में एक नया लैपटॉप Infinix INBook Y1 Plus लॉन्च किया है। इनफिनिक्स ने पिछले साल अपना लैपटॉप रोल आउट करना शुरू कर दिया था जब इसने जुलाई 2022 में INBook X1 सीरीज लॉन्च की थी। यह नया INBook Y1 Plus लैपटॉप 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

डिवाइस का 128GB वेरिएंट ₹29,990 की शुरुआती कीमत पर और 256GB वेरिएंट ₹32,990 की कीमत पर उपलब्ध होगा। यह लैपटॉप 24 फरवरी से सेल में आ रहा है जहां इच्छुक ग्राहक ₹2000 का बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सस्ते में मिलेगी 5G इंटरनेट की सुविधा, Airtel और Jio लाए हैं तगड़े प्रीपेड प्लान

आइए देखें Infinix INBook Y1 Plus के टॉप 5 फीचर्स: 

Infinix laptops,

1. INFINIX INBOOK Y1 PLUS DESIGN

Infinix INBook Y1 Plus का वजन 1.76kg है और यह 18.2mm पतला है। लैपटॉप एल्यूमिनियम एलॉय फिनिश के साथ तैयार किया गया है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शंस मिलते हैं जो कि ब्लू, ग्रे और सिल्वर हैं। 

2. INFINIX INBOOK Y1 PLUS PERFORMANCE

Infinix INBook Y1 लैपटॉप इंटेल UHD ग्राफिक्स के साथ 1.2GHz 10th जेन इंटेल कोर i3-1005G1 ड्यूal-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस विंडोज 11 होम पर चलता है। 

3. INFINIX INBOOK Y1 DISPLAY

लैपटॉप 80% RGB और  60% NTSC कलर गैमट के साथ एक 15.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस है। यह 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है और 260 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। 

यह भी पढ़ें: 80 हजार वाला ये iPhone मिल रहा 41,499 रुपये में, खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन

Infinix laptops,

4. INFINIX INBOOK Y1 BATTERY

Infinix INBoom Y1 65-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 50WHr बैटरी को पैक करता है। लैपटॉप 60 मिनटों में 75% तक चार्ज हो सकता है। 

5. INFINIX INBOOK Y1 OTHER FEATURES

यह लैपटॉप एक 2-मेगापिक्सल के फुल HD वेबकैम के साथ आता है। इसमें वाई-फाई वर्जन, ब्लूटूथ 5.1 वर्जन, एक USB 2.0, दो USB 3.0, एक HDMI पोर्ट और एक USB टाइप-C पोर्ट है। ऑडियो के मामले में लैपटॉप एक 3.5mm हेडफोन/माइक्रोफोन जैक, दो डिजिटल माइक्रोफोंस, स्टीरियो स्पीकर्स और DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें: बिना खर्चा किए सालभर फ्री में मिलेगा इतने सारे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस, नहीं लिया तो फिर नहीं मिलेगा ये खास ऑफर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo