सस्ते में लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं अपना सिम कार्ड, ये वाले 5 रिचार्ज प्लान खूब पसंद आएंगे

सस्ते में लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं अपना सिम कार्ड, ये वाले 5 रिचार्ज प्लान खूब पसंद आएंगे

अगर आप जियो के ग्राहक हैं और आपके पास एक दूसरा सिम कार्ड है जिसे आप केवल और केवल चालू रखना चाहते हैं। यहाँ हम आपको जियो के ऐसे 5 रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो कम पैसों में आपके सेकन्डेरी सिम कार्ड को लंबे समय के लिए चालू रख सकते हैं। आप इन रिचार्ज प्लांस के साथ कम पैसे में अपने दूसरे सिम को अपने फोन में ऐक्टिव रख सकते हैं। आइए इन रिचार्ज प्लांस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio का 198 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान

लिस्ट में यह पहला रिचार्ज प्लान है जो आपको 200 रुपये से कम प्राइस में 14 दिन की वैलिडीटी के लिए मिलता है। इस प्लान का प्राइस केवल 198 रुपये है। इस प्लान में आपको इस प्लान में 28GB डेटा यानि 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा Jio अपने ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS भी डेली प्रदान करता है। यह प्लान आपके दूसरे सिम कार्ड को ऐक्टिव रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Airtel और Reliance Jio 5G से कैसे और कितना अलग है Vodafone Idea 5G! 3 पॉइंट्स में समझें सबकुछ

Jio का 199 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Jio का 199 रुपये का प्लान आता है, जो पिछले प्लान के मुकाबले केवल 1 रुपये ज्यादा कीमत में आपको मिल जाता है। इस प्लान में आपको 1 रुपये ज्यादा देने पर 18 दिन की यानि पिछले प्लान के मुकाबले 4 दिन की ज्यादा वैलिडीटी मिलती है। हालांकि, इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा के स्थान पर 1.5GB डेली डेटा का लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल 27GB डेटा का लाभ मिल रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली का भी प्रावधान है।

209 रुपये में आने वाला जियो का रिचार्ज प्लान

Jio के पास 209 रुपये की कीमत में एक अन्य रिचार्ज प्लान भी है, जो 22 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 22GB ही डेटा दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि आपको डेली 1GB डेटा इस प्लान में मिलता है। प्लान में इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली का भी लाभ दिया जा रहा है। यह प्लान भी आपके सिम को चालू रखने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

239 रुपये की कीमत वाला Jio Recharge

Jio के पास 22 दिन की वैलिडीटी के साथ 209 रुपये के रिचार्ज प्लान के अलावा एक 239 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान भी है, जो 22 दिन की ही वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है, ऐसा करके आपको इस रिचार्ज प्लान में 33GB डेटा का लाभ मिलता है। प्लान में आपको Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं।

249 रुपये की कीमत वाला Jio Plan

Jio के पास एक अन्य प्लान के तौर पर आपकी दूसरी सिम कार्ड के लिए 249 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान भी है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में आपको 1GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह प्लान आपको 28GB डेटा भी प्रदान कर रहा है। इतना ही नहीं, यह प्लान भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली प्रदान करता है।

आप अगर अपने प्राइमेरी सिम के साथ साथ एक दूसरा सिम कार्ड भी रखते हैं तो आप इन रिचार्ज प्लांस को देख सकते हैं। इन रिचार्ज प्लांस के साथ आप अपने इस सिम कार्ड को ऐक्टिव रख सकते हैं। यहाँ आपको बताते चलते हैं कि सभी रिचार्ज प्लांस के साथ आपको JioTV, JioCloud का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा जिन भी रिचार्ज प्लांस में आपको 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है, उन सभी रिचार्ज प्लांस में आपको नॉर्मल 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का भी एक्सेस दिया जा रहा है। आप इन सभी रिचार्ज प्लांस को यहाँ देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केवल Mirzapur में ‘बाऊ जी’ के साथ ही नहीं, ‘बीना त्रिपाठी’ ने इन वेब-सीरीज, मूवीज में भी मचाया है बवाल, तीसरी वाली अकेले में ही देखें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo