आज के डिजिटल जमाने में लैपटॉप की अहमियत काफी बढ़ गई है। इस डिवाइस की जरूरत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब चाहे कोई स्कूल, कॉलेज का विद्यार्थी हो या ऑफिस में जॉब करने वाला कोई वर्किंग इंसान, सभी आज के समय में लैपटॉप के जरूरतमंद बन चुके हैं। यह हर इंसान के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इसकी मदद से देर में होने वाला हर काम चुटकियों में खत्म हो जाता है। ऐसे में हमारे देश में लैपटॉप्स के ऐसे कई ऑप्शंस मौजूद हैं जो बेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं, इसलिए कई बार आपके सामने ऐसी मुश्किलें आती हैं और आप कनफ्यूज होते हैं कि इतने सारे ऑप्शंस में से किसे चुनें और आपकी जरूरत एक अनुसार किसके फीचर्स और कीमत बेस्ट रहेगी।
यह भी पढ़ें: Samsung को टक्कर देने आया Oppo का फोल्डेबल फोन Find N2 Flip, ये 5 फीचर इसे बनाते हैं बाहुबली
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप एक लैपटॉप खरीदना चाहते हों और वह आपके बजट में न होने के कारण आपको अपना मन मार के उसे खरीदने का प्लान कैंसल करना पड़ा हो? अगर हाँ, तो ये खबर खास आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार बेझिझक खरीदने में सक्षम होंगे।
आज आप बाजार में उपलब्ध कई बेहतरीन लैपटॉप्स में से टॉप 5 लैपटॉप्स के बारे में जानने वाले हैं जो 30 हजार या उससे कम की कीमत में आते हैं। ये कुछ ऐसे स्टाइलिश और लाइटवेट लैपटॉप्स हैं जिन्हें आप रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए आसानी से कैरी कर सकते हैं और इनमें आपको आकर्षक फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और एडवांस प्रोसेसर भी मिलता है।
Asus लैपटॉप एक 15.6-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें ड्यूअल-कोर इंटेल प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप पतले डिजाइन वाला है और इसका वजन भी हल्का है। डिवाइस में 4GB रैम और 256GB SSD दी जा रही है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें एक 37WH की बैटरी लगाई गई है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे 6 घंटों तक लगातार चल सकती है। इस लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपये है। यहां से खरीदें
यह भी पढ़ें: Apple Watch ने टपड़ते हुए 3 लोगों की बचाई जान, मुसीबत में बेहद काम आया ये खास फीचर! क्या आपने देखा?
अगर आप एक किफायती लैपटॉप की तलाश कर रहे है तो Dell का लैपटॉप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि सस्ता होने के बावजूद भी यह आपको बहतरीन फीचर्स ऑफर कर रहा है जैसे कि इसमें आपको इंटेल कोर i5 6th जेन प्रोसेसर मिल जाता है। साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB SSD शामिल है और एक 14.1-इंच की स्क्रीन मिल रही है। डिवाइस का वजन केवल 1.71KG है जिसके कारण इसे आसानी से हाथ में कहीं भी ले जाना काफी कम्फर्टेबल होता है। यह लैपटॉप मात्र 19,038 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यहां से खरीदें
Lenovo लैपटॉप्स के सेंगमेंट में काफी पसंद किया जाने वाला डिवाइस है और इसे एक अलग ही पहचान के साथ जाना जाता है। ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन होगा। यह लैपटॉप एक Intel Celeron से लैस है और साथ ही इसमें एक 15.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस की मोटाई और वजन क्रमश: 1.99 mm और 1.7 kg है। यह भी विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसकी कीमत 26,990 रुपए रखी गई है। यहां से खरीदें
30 हजार से कम कीमत में आने वाले लैपटॉप्स में HP लैपटॉप का नाम तो जरूर शामिल होता है। यह लैपटॉप ड्यूअल स्पीकर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में भी एक 15.6 इंच का पैनल मिलता है। इसके अलावा लैपटॉप में 8GB रैम दी गई है और यह विंडो 11 OS के साथ आता है। यह लैपटॉप ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जहां तक कीमत की बात है, तो यह भी एक बजट लैपटॉप है इसलिए यह 26,999 रुपये में मिल रहा है। यहां से खरीदें
यह भी पढ़ें: iPhone 14 Plus खरीदने का सुनहरा मौका, फ्लिपकार्ट दे रहा 15 हजार की सीधी छूट, पूरा ऑफर यहाँ देखें
30 हजार से कम में आने वाले टॉप 5 लैपटॉप्स में AVITA लैपटॉप भी शामिल है जो इस लिस्ट का सबसे सस्ता ऑप्शन है। इस लैपटॉप में फुल HD IPS पैनल और एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ एक 14.1 इंच की स्क्रीन दी गई है। डिवाइस 16.9mm पतला है और इसका वजन सिर्फ 1.3kg है। इसके अलावा इसमें बढ़िया बैटरी क्षमता मिलती है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद पूरे 8 घंटों तक नॉन-स्टॉप चलाया जा सकता है। यह डिवाइस 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसे आप मार्केट से मात्र 16,490 रुपये में खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें