टॉप 10 बेस्ट लैपटॉप्स इन इंडिया फॉर जुलाई 2017

Updated on 20-Aug-2019
HIGHLIGHTS

आपको ज़रूर यहाँ कुछ लैपटॉप्स पसंद आयंगे तो आइए इन लैपटॉप्स के बारे में जानकारी लेते हैं.

हम यहाँ 2017 में भारत में मिलने वाले एसे लैपटॉप्स की लिस्ट ऑफर कर रहे हैं जो बेस्ट परफॉरमेंस देते हैं. यहाँ आपको बजट लैपटॉप्स, मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स, अल्ट्राबुक और बिज़नेस लैपटॉप के बारे में जानकारी दी जा रही है. यह सभी लैपटॉप्स भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी लैपटॉप्स में से बेस्ट हैं. आपको ज़रूर यहाँ कुछ लैपटॉप्स पसंद आयंगे तो आइए इन लैपटॉप्स के बारे में जानकारी लेते हैं. 

1.  Dell XPS 13

Dell XPS 13 पूरी दुनिया में वाहवाही बटोरने के बाद अब भारत में भी उपलब्ध है. XPS 13 अपने Xfinity डिस्प्ले के साथ बहुत ही शानदार लुक देता है. इसका ऑटोमैटिक पिक इसे 2017 का बेस्ट लैपटॉप बनता है. इसका बॉडी एल्युमीनियम, कार्बन फाइबर और ग्लास ट्रैकपैड से बनाई गई है. 5th जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड Dell XPS कुछ विंडोज़ पॉवर्ड लैपटॉप्स में से एक है जो चार्ज करने के बाद10 घंटे से ज़्यादा चलता है. इसकी यही खूबियां इसे हमारी टॉप 10 लिस्ट में से एक बनाती हैं. 

2.  HP Spectre 360

HP Spectre 360 अपनी स्लिम प्रोफाइल और नई जनरेशन हार्डवेयर की वजह से 2016 के बेस्ट लैपटॉप में से रैंक में ऊपर है. HP Spectre 360 के स्पेसिफिकेशन Dell XPS 13 से मेल खाते हुए हैं. इसमें 13.3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले 2560×1440 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ दी गई है इसके अलावा इसकी डिस्प्ले को टेबलेट की तरह रोटेट भी किया जा सकता है. 

3.  Apple MacBook Air 13

Apple MacBook Air हमेशा की तरह ग्रेट है रोज़ के काम के लिए यह भारत में मौजूद बेस्ट लैपटॉप्स में से एक है. अभी नया MacBook कुछ महीने बाद लॉन्च होगा लेकिन अभी मौजूदा MacBook एक ऐसी नोबल वर्क मशीन है जिसे सभी पसंद करते हैं. यह लैपटॉप 5th जनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर तथा 4GB रैम और PCIe बेस्ड फ़्लैश स्टोरेज 256GB के साथ उपलब्ध है. यह मार्केट में मौजूद लैपटॉप में से बेस्ट कीबोर्ड और ट्रैकपैड्स ऑफर करता है लेकिन इसकी सबसे अच्छी खासियत इसके बैटरी लाइफ है जो एक चार्ज में 11 घंटे तक चलती है यह फीचर्स इसे हमारी 2016 की टॉप 10 लिस्ट में ऊपर रखते हैं. 

4.  Asus UX305LA-FB055T

UX305FA, जो फेनलेस कोर M प्रोसेसर फीचर्स से लैस था इसके बाद Asus ने अपना ये पॉवरफुल अल्ट्राबुक ऐड किया। Asus UX305LA-FB055T काफी पॉवरफुल अल्ट्राबुक है. यह 5th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड है और 8GB रैम के साथ उपलब्ध है. स्टोरेज के लिए ये क्लास लीडिंग M.2 512GB SSD इस्तेमाल करता है. यह 13. 3 इंच डिस्प्ले के और 3200 x 1800p रेसोल्यूशन के साथ उपलब्ध है. लैपटॉप के बोर्ड पर एक 6 सेल बैटरी दी गई है जो 12  घंटे की बैटरी लाइफ देती है.  इसका वज़न 1. 3 किलो है जो इसे 2016 के हल्के वज़न के लैपटॉप में से एक बनाता है. 

5.  HP Envy 14-joo8tx

HP Envy 14-joo8tx अच्छे लैपटॉप्स का एक अच्छा एक्ज़ाम्पल है. जो परफॉरमेंस और पोर्टेबिलिटी के बीच अच्छा बैलेंस बनाता है. इसमें 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसका वज़न 2 किलो है. यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और12GB रैम के साथ उपलब्ध है. इसके ग्राफ़िक्स Nvidia GeForce GTX 950M 4GB DDR3 GPU द्वारा हैंडल किए जाते हैं जो ज़्यादतर गेम्स को आसानी से हैंडल कर सकता है. स्टोरेज के लिए लैपटॉप 1TB HDD के साथ उपलब्ध है.  

6.  Lenovo Z51-70

जो लोग थिंकपैड कीबोर्ड इस्तेमाल करते हैं उनके लिए Z51-70  भारत में मौजूद बेस्ट लैपटॉप्स में से एक है. यह 15.6 इंच डिस्प्ले, 5th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ उपलब्ध है. इसमें बोर्ड पर एक AMD GPU दिया गया है, AMD TROPO XT2 (R9 375), 4GB, DDR3 VRAM रैम के साथ मौजूद है. यह 1TB HDD, 4-सेल बैटरी और के साथ आता है. इसका वज़न 2.3 किलो है. 

7. Hp Pavilion 15-ab032tx

HP Pavilion इस साल कुछ नए फीचर्स के साथ बक लैपटॉप्स ऑफर कर रहा है. यह लैपटॉप 5th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ उपलब्ध है. इसके बोर्ड पर Nvidia GeForce 940M नाम का 2GB का GPU दिया गया है जो गेम्स के लिए काफी अच्छा है. यह 1TB स्टोरेज ड्राइव और 15.6 इंच, 1080p डिस्प्ले के साथ आता है. 

8.  Asus X555LJ XX132H

X555  सीरीज़ के सभी फोंस नए स्पेसिफिकेशन्स, बेटर पोर्टेबिलिटी और अच्छे अपडेट्स के साथ उपलब्ध है, जो इसे 2016 के बेस्ट लैपटॉप में से एक बनाता है. Asus X555LJ XX132H इस सीरीज़ के फोंस में सबसे ऊपर है. यह Rs 50,000 की कीमत में आने वाला 2016 का लेटेस्ट लैपटॉप है जो 5th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ मार्केट में उपलब्ध है. यह Nvidia GeForce 920M GPU एंट्री लेवल और 2GB of DDR3 VRAM के साथ आता है. इसकी डिस्प्ले 15.6 इंच 1366x768p रेसोल्यूशन के साथ मौजूद है. 

9.  Asus UX305FA

अभी मार्केट में Asus UX305FA सबसे हल्का विंडो मशीन है. इसका वज़न 1.2 किलो है, और यह 13.3 इंच का लैपटॉप स्लीक डिज़ाइन ऑफर करता है. यह सिर्फ 1.2 cm पतला है और इसमें फेनलेस इंटेल कोर M प्रोसेसर उपलब्ध है. यह बहुत ज़्यादा पॉवरफुल लैपटॉप नहीं है लेकिन यह फुल HD डिस्प्ले और ऑफिस के छोटे मोटे कामों को आसानी से हैंडल कर सकता है. यह LED पैनल यूज़ करता है जो अच्छे वियूइंग ऐंगल्स ऑफर करता है. कोर M प्रोसेसर की वजह से यह एक चार्ज में10 घंटे बैटरी लाइफ देता है. 

10. Lenovo Yoga 500

जहा मार्केट में कनवर्टिबल और सेमी-फोल्डिंग लैपटॉप्स उपलब्ध हैं उनमें से Lenovo Yoga 500 एक सही बैलेंस है। इसका वज़न 2 किलो है और यह किसी फुल साइज़ लैपटॉप की तरह दिखता है और बिना किसी बजट या हार्डवेयर कोम्प्रोमाईज़ के बेस्ट विकल्प है. इसमें इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 4GB रैम, 2GB Nvidia GeForce (N16V-GM) GPU, 500GB HDD और 14 इंच 1080p की टच डिस्प्ले उपलब्ध है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :