Amazon Prime Day Sale: अर्ली सेल में इन लैपटॉप्स पर मिल रही धमाका डील, ऑफर जान खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

Updated on 14-Jul-2023
HIGHLIGHTS

Amazon Prime Day 2023 Sale 15 जुलाई से शुरू हो रही है और 16 जुलाई तक चलेगी।

Dell Vostro 3510 का 8GB + 512GB वेरिएंट प्राइम डे सेल के दौरान 46,990 रुपए में मिलेगा।

सभी लैपटॉप्स पर 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन उपलब्ध है।

Amazon Prime Day 2023 Sale 15 जुलाई से शुरू हो रही है और 16 जुलाई तक चलेगी। यहाँ आप इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू समान पर बड़ी-बड़ी डील्स का आनंद उठाया सकेंगे। साथ ही यहाँ लैपटॉप्स पर भी बढ़िया सेल लगेगी। आइए प्राइम डे सेल शुरू होने से पहले ही लैपटॉप्स की कुछ शानदार डील्स को देख लेते हैं। 

Amazon Prime Day अर्ली सेल शुरू हो गई है जिसमें happiest hours में HP लैपटॉप्स, LG लैपटॉप्स और Intel powered लैपटॉप्स पर 40% तक की छूट मिलेगी और साथ ही 12 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और 25,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं बैंक ऑफर्स के तहत ICICI और SBI कार्ड पर भी आप 10% तक बचत कर सकेंगे। 

1. Dell Vostro 3510

Dell Vostro 3510 का 8GB + 512GB वेरिएंट अमेज़न पर 69,210 रुपए में आता है लेकिन प्राइम डे सेल के दौरान यह आपको सभी ऑफर्स के बाद 46,990 रुपए में मिलेगा। साथ ही एक्सचेंज में 2000 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। यह डिवाइस Intel i5 11th Gen प्रोसेसर के साथ आता है। यहाँ से खरीदें 

यह भी पढ़ें: Realme C53 के लॉन्च में बस कुछ ही दिन बाकी, भारत में इस दिन आ रहा 108MP धांसू कैमरा वाला ये सस्ता स्मार्टफोन

2. ASUS Vivobook S15

ASUS Vivobook S15 का 16GB रैम + 1TB SSD स्टोरेज वर्जन 1,34,990 रुपए में मिलता है। हालांकि, अभी अमेज़न सेल के दौरान आप इसे बैंक ऑफर्स ऑफर्स समेत 87,990 रुपए में खरीद सकते हैं। यहाँ आपको 5000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा। यह लैपटॉप Intel i9 13th Gen प्रोसेसर पर चलता है। यहाँ से खरीदें

3. Honor Magicbook X14

अगला डिवाइस है Honor Magicbook X14 और इसे आपको प्राइम डे सेल में 79,999 रुपए के बजाए 48,990 रुपए में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। यहाँ भी आप 2000 रुपए तक की एक्सचेंज डील का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर लैपटॉप के 16GB + 512GB वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसमें आपको फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलता है। यहाँ से खरीदें

यह भी पढ़ें: हमेशा के लिए 10,000 रुपए सस्ता हो गया OnePlus 10 Pro 5G, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लें खास ऑफर

4. Xiaomi Notebook Ultra

xiaomi का यह लैपटॉप 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 76,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। अभी आप इसे 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही 2000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं। यह डिवाइस विंडों 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें Intel i5 11th Gen प्रोसेसर मिल रहा है। यहाँ से खरीदें

5. MSI Modern 15

लिस्ट का आखिरी लैपटॉप MSI Modern 15 वैसे तो 72,990 में आता है, लेकिन Amazon Prime Day Sale में इसे इन्सटेन्ट डिस्काउंट और ऑफर्स समेत 46,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर MSI Modern 15 के 16GB + 512GB मॉडल पर है। यहाँ से खरीदें

No-Cost EMI ऑप्शन भी है उपलब्ध

अगर आप Amazon Prime Day Sale में इनमें से किसी भी लैपटॉप को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो यहाँ आपको 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल जाएगा जिससे आपको शुरू में एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं होगी और अपने मनपसंद लैपटॉप को मुफ़्त में घर ले जा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (2): इस दिन सेल में आ रहा Nothing का ट्रांसपेरेंट फोन, प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को मिलेंगे ये धूम धड़ाका ऑफर्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :