गूगल पर भूल कर भी न सर्च करें ये चीजें, घर से उठा ले जाएगी पुलिस, कोई नहीं करवा पाएगा जमानत!

Updated on 12-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Google पर कुछ भी सर्च करना काफी आसान है

एक गलत गूगल सर्च आपको जेल भेजवा सकता है

गलती से भी आपको इन चीजों को सर्च नहीं करनी चाहिए

Google लोगों का फेवरेट सर्च इंजन है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों के लोग करते हैं. चुटकियों में Google आपके सवाल का जवाब भी दे देता है. लोग इस पर तरह-तरह की चीजों को ऑनलाइन सर्च करते हैं. वह अपनी फेवरेट मूवी से लेकर साइंस के सवाल तक को गूगल के जरिए ही सर्च करते हैं.

यूजर्स गूगल बाबा की मदद से ही ताजा खबरों से भी अपने आपको अपडेट रखते हैं. हालांकि, गूगल सर्च कई बार लोगों को जेल की भी हवा खिला देता है. सर्च में कुछ ऐसे भी टर्म्स भी होते हैं जिससे आपको पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. इस वजह से ऐसे टर्म को सर्च करने से बचने की सलाह दी जाती है.

जल्द ही नया साल यानी साल 2025 आने वाला है. ऐसे में आप अपने आपको अपडेट करते हुए गूगल सर्च के इन नियमों को समझ लें ताकि आपको कोई परेशानी ना हो. यहां पर हम आपको ऐसे ही गूगल सर्च टर्म के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कार सर्विसिंग करवाने पहुंचा युवक, खर्च सुन उड़े होश.. ChatGPT ने बताई ट्रिक और कम हो गए 14 हजार

चाइल्ड पोर्न को लेकर कड़ा है कानून

इसमें सबसे पहले चाइल्ड पोर्न का नंबर आता है. भारत में चाइल्ड पोर्न को लेकर काफी कड़ा नियम है. जिसकी वजह से आपको जेल तक हो सकती है. चाइल्ड क्राइम से जुड़ी जानकारी सर्च करना भी अपराध है. इसमें पोक्सो एक्ट के तहत लोगों को जेल हो सकती है. इस वजह से आपको भूलकर भी इससे जुड़े टर्म सर्च नहीं करने चाहिए. इसके लिए लोगों 7 साल की जेल की सजा भी हो सकती है.

बम बनाने को लेकर भी अगर आप कुछ सर्च करते हैं तो खुफिया एजेंसी की नजर में आ जाते हैं. इसको बनाने का प्रोसेस या इससे जुड़े सामान को लेकर भूल कर भी आपा गूगल पर सर्च ना करें. अपराध साबित होने पर आपको जेल तक जाना पड़ सकता है. यहां तक की प्रेशर कुकर बम के बारे में भी आप कुछ सर्च करते हैं तो आप जेल की हवा खा सकते हैं. इससे आपको बचना चाहिए.

पाइरेटेड मूवी डाउनलोड करना भी अपराध

मूवी को पाइरेटेड तरीके से गूगल से डाउनलोड करना भी अपराध है. इस अपराध के लिए 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. कई लोग पाइरेटेड मूवी डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं लेकिन वे ऐसा करके अपराध कर रहे होते हैं और इस अपराध के लिए जेल भेजे सकते हैं.

गूगल पर कभी भी गर्भपात को लेकर सर्च ना करें. भारत में बिना किसी उचित मंजूरी के गर्भपात करवाना अपराध है. ऐसे में यह सर्च आपको जेल भेजवा सकता है. इसके अलावा दूसरी वजह यह भी है कि गूगल सर्च के कई ऐसे भी तरीके मिल सकते हैं जो जान को खतरे में डाल सकते हैं. इस वजह से ऐसा करना से बचें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :