Aadhaar Online Update: कितनी बार बदला जा सकता है आधार पर नाम? तरीका भी जान लें
भारत में Unique Identification Authority of India (UIDAI) लोगों के लिए आधार कार्ड जारी करता है. आधार कार्ड हर भारतीय के लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल कर आप कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का फायदा ले सकते हैं. आधार के जरिए ही आप नया सिम कार्ड भी ले सकते हैं.
इसके अलावा आधार का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलना, सरकारी सब्सिडी के लिए आवेदन करना, और पासपोर्ट प्राप्त करने में भी किया जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आधार कार्ड धारक अपनी निजी जानकारी सही और अपडेट रखें. अपडेटेड आधार कार्ड से आपकी अप-टू-डेट जानकारी डेटाबेस में स्टोर हो जाती है.
इससे आधार कार्ड कई प्लेटफॉर्म पर सही पहचान सत्यापन करने में मदद करता है. पुरानी या गलत जानकारी से कई सेवा लेने में दिक्कत आ सकती है. जिस वजह से किसी भी बदलाव जैसे एड्रेस, नाम चेंज, अपडेटेड बायोमैट्रिक्स को अपडेट करवाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: 31 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा OnePlus 13; लॉन्च से पहले ही देख लें ये 5 ऑल्टरनेटिव मोबाइल फोन
आधार कार्डधारक UIDAI के जरिए कई महत्वपूर्ण निजी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इससे आप नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. इससे आधार कार्ड इस्तेमाल के दौरान आपको किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अक्टूबर 2024 तक फ्री ऑनलाइन अपडेट
प्रोसेस को आसान और ज्यादा सुलभ बनाने के लिए UIDAI ने अक्टूबर 2024 तक myAadhaar पोर्टल के जरिए मुफ़्त ऑनलाइन अपडेट की सुविधा दे रहा है. यह यूजर्स को बिना किसी चार्ज के अपनी डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा देता है. इस वजह से अगर आपकी कोई जानकारी सही या अपडेट नहीं है तो यह अच्छा मौका है.
केवल 2 बार बदला जा सकता है नाम
आधार पर कई अपडेट आप फ्री में करवा सकते हैं. लेकिन, जब बात नाम चेंज की आती है तो कुछ लिमिटेशन हैं. आधार कार्ड पर जीवनभर में केवल 2 बार नाम अपडेट करवाया जा सकता है. किसी भी नाम बदलाव के लिए स्थानीय UIDAI ऑफिस में भी आपको जानाकरी देनी होगी. इसके अलावा आपको वैलिड डॉक्यूमेंट्स भी जमा करवाने होंगे.
एड्रेस अपडेट पर नहीं है कोई लिमिटेशन
नाम अपडेड को छोड़ पता को आप कभी भी और कितनी बार भी अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए कोई लिमिटेशन नहीं है. यूजर्स UIDAI सेल्फ-सर्विस पोर्टल (ssup.uidai.gov.in) के जरिए अपने पते को अनलिमिटेड बार अपडेट कर सकते हैं.
UIDAI आधार कार्ड अपडेट को तेजी से प्रोसेस करता है. लगभग 90 परसेंट रिक्वेस्ट को 30 दिन के अंदर ही पूरा कर दिया जाता है. अगर आपका प्रोसेस 90 दिनों के अंदर पूरा नहीं हो पा रहा है तो आप 1947 पर कॉल करके UIDAI से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में Samsung Galaxy S23 Ultra खरीदने के लिए किडनी काफी नहीं! भारत से 5 गुना ज्यादा दाम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile