बेहद खास है माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10: 8 नए फीचर्स जोड़े गए हैं

Updated on 17-Nov-2014
HIGHLIGHTS

विंडोज 10 के लॉन्च की घोषणा हो चुकी है। यहां हम आपको 2015 में आ रहे इस नए ओएस के फीचर्स के कुछ खास अपडेट्स दे रहे हैं।

विंडोज 10 के नाम से माइक्रोसॉफ्ट अपने नेक्स्ट-जेन ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की घोषणा कर चुका है। गौरतलब है कि इससे पूर्व माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8 और विंडोज 8.1 लॉन्च किया था। पर इस नेक्सट जेन में विंडोज 9 की बजाय वह विंडोज 10 लेकर आ रहा है। हर कोई यह समझने की कोशिश कर रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट ने आखिर विंडोज 9 को क्यों छोड़ दिया। विश्वास से अभी कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है ओएस 10 के नाम से आया एप्पल के ओएस एक्स को मात देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने यह छलांग लगाई है। विंडोज 10 की अभी से चर्चा हो रही है जो कई नए अपडेट्स और नए आकर्षक फीचर्स के साथ आ रहा है। हम यहां इनमें से कुछ खास फीचर्स की आगे चर्चा कर रहे हैं:

अबाधता/कंटिन्युअम (Continuum)

विंडोज 10 का यह फीचर वास्तव में आकर्षित करने वाला है। इसके साथ डिवाइस में बदलाव के बाद जरूरत अनुसार यह खुद ही अपने मोड में बदलाव ले आता है या यूं कहें कि बदले हुए डिवाइस के अनुसार स्वचालित रूप से यह अपना मोड भी एडस्ट कर लेता है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने टैबलेट में विंडोज 10 ऑपरेट करते हैं और कभी इससे कीबोर्ड जोड़ते हैं तो यह खुद ही नॉन-टच मोड पर चला जाता है। इस नए विंडोज 10 अपडेट को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा टच-फ्रेंडली माना जा रहा है। विंडोज 8 और विंडोज 8.1 में ‘टच’ फीचर को लेकर आ रही कुछ दिक्कतों का सामना इसमें न हो इसलिए इस बार खास तौर पर नए और अपडेटेड फीचर्स डाले गए हैं।

स्टार्ट मेन्यू

विंडोज 8 से ‘स्टार्ट मेन्यू’ हटा दिया गया था लेकिन इसे ऑपरेट करने में कई दिक्कतें सामने आई थीं। विंडोज 8.1 में इसे वापस लाया गया लेकिन वहां इसका उपयोग केवल डेस्कटॉप और एप मोड को एडस्ट करने तक ही सीमित था। पर इस बार ‘स्टार्ट मेन्यू’ बटन को विंडोज 10 में नए डिजाइन के साथ वापस लाया गया है जो टाइल्स और एप दोनों ही मोड में समान रूप से काम करता है। 

स्नैप असिस्ट

अभी तक हम दो विंडोज को एक-एक कर इस्तेमाल कर सकते थे। पर इस बार के विंडोज 10 का बेहतर मल्टी-टास्किंग फीचर आपको 4 विंडोज को एक साथ इस्तेमाल कर सकने की आजादी देता है। जी हां, इसमें कई विंडोज पर एक साथ काम करते हुए आप अपना कीमती समय बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

मल्टीपल डेस्कटॉप

एक ही डेस्कटॉप पर कई लोग जब काम करते हैं, तो अपनी निजता को किसी से शेयर करना मजबूरी बन जाती है। विंडोज 10 में आपकी यह मजबूरी खत्म हो जाती है। इसमें आप अलग-अलग उपयोग के लिए या एक से अधिक लोगों के प्रयोग के लिए एक से अधिक डेस्कटॉप बना सकते हैं और आसानी से उसमें शिफ्ट भी कर सकते हैं।

आपके डेस्कटॉप पर आधुनिक एप्स

वे यूजर्स जिन्हें बार-बार एप मोड से डेस्कटॉप मोड में जाने में दिक्कत महसूस होती है, विंडोज 10 उनके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आया है। इसमें डेस्कटॉप पर ऊपर की ओर दाहिने हिस्से में एप बटन दिए गए हैं और किसी भी प्रकार का पुराना या नया एप डेस्कटॉप पर ही प्रयोग किया जा सकता है। 

यूनिवर्सल एप स्टोर

डेवलपर्स अब खास तौर पर विंडोज 10 पर चलने वाले पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट यहां कि एस स्मार्टफोन के लिए भी यूनिवर्सल एप बना सकेंगे। अब देखना यह है कि माइक्रोसॉफ्ट कब और कैसे इसे लेकर आता है।

नेक्स्ट-जेन कमांड प्रॉम्प्ट

विंडोज 10 की एक खास खूबी इसका ब्रांड न्यू ‘कमांड प्रॉम्प्ट’ होगा जो की-बोर्ड शॉर्टकट्स को ‘बाई डीफॉल्ट’ सपोर्ट करता है। इसलिए अब इसमें ‘Ctrl+C’ और ‘Ctrl+V’ जैसे कमांड को बार-बार टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अपडेटेड यूनिफाइड सर्च

विंडोज 8.1 की तरह ही विंडोज 10 में भी यूनिवर्सल सर्च का फीचर दिया गया है। यह स्टार्ट मेन्यू में होगा। इससे सर्च करने पर यह सिर्फ फाइल, फोल्डर या एप नहीं बल्कि वेब सर्च और रिजल्ट भी देता है।

विंडोज 10 के नए फीचर्स देखकर लगता है कि इसके 8 और 8.1 वर्जन की कमियों को दूर करने का माइक्रोसॉफ्ट ने पूरा प्रयास किया है। न्यू कोर्टाना वॉयस असिस्टेंस फीचर की भी चर्चा है, हालांकि यह अभी डेवलेपमेंट के स्टेज से गुजर रहा है।

इसे अगले साल लॉन्च होना है। इसके बाद ही पता चलेगा कि विंडोज 8 और 8.1 के यूजर्स के लिए यह फ्री होगा या चार्जेबल। अंदाजा लगाया जा रहा है माइक्रोसॉफ्ट अपने इन यूजर्स को एक फ्री अपग्रेड देगा। हालांकि यह सब बाद की बातें हैं। फ्लहाल अगर आप विंडोज 10 के फीचर्स को लाइव देखने के विषय में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसका एक प्रिव्यू वर्जन उपलब्ध है पर इसके लिए यूजर्स को रजिस्टर करने की जरूरत पड़ती है।

Connect On :