लॉकडाउन के लिए शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम तो लगभग सभी कंपनियों में खत्म हो गया है लेकिन बहुत से लोग अब भी घरों से काम कर रहे हैं। जिन लोगों ने Wi-Fi कनेक्शन लिए हुए हैं वो इसका जमकर इस्तेमाल भी कर रहे हैं। आज के समय में इंटरनेट के बिना जीवन असंभव सा लगता है और फिर हमें हर काम के लिए इसकी आदत जो पड़ गई है। हम छोटी से छोटी चीज भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं। मनोरंजन चाहिए तो इंटरनेट पर जाते हैं, पढ़ाई करनी है तो इंटरनेट पर जाते हैं, कोई नई जानकारी चाहिए तो सबसे जरूरी इंटरनेट ही है। ऐसे बहुत से काम हैं जिनके लिए हमें बढ़िया स्पीड इंटरनेट चाहिए होता है। ऐसे में अगर आपने अच्छा Wi-Fi कनेक्शन तो ले लिया लेकिन इसे सही तरह से प्लेस ही नहीं किया है तो यह आपके किस काम आएगा? यानि हम बात कर रहे हैं राउटर के प्लेसमेंट की। अगर आप इसे सही जगह नहीं रखते हैं तो कई बार आपको घर में अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है। तो चलिए जानते हैं कहां इसे रखना है सबसे सही।
यह भी पढ़ें: फरवरी में लॉन्च होने वाले हैं ये फोंस, क्या आपका फेवरेट ब्रांड भी ला रहा है कुछ?
वायरलेस ब्रॉडबैंड राउटर की बात करें तो यह एक सर्कल में सभी डायरेक्शन में सिग्नल देता है। इसलिए कोशिश करें कि राउटर को घर के बीच में किसी जगह पर रखें। इस तरह आपके पूरे घर में नेटवर्क कवरेज मिल पाएगी और आप बढ़िया इंटरनेट स्पीड का आनंद उठा सकेंगे।
राउटर को जमीन पर रखने की गलती न करें, क्योंकि ऐसा करने से इसकी परफॉरमेंस डाउन हो सकती है। जमीन पर रखने से राउटर जो भी सिग्नल भेजता है उसे जमीन खींच लेती है जिसके बाद आपको उतनी अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है।
घर के अंदर की दीवारें भी सिग्नल को एक कमरे से दूसरे कमरे में पहुंचने में रुकावट बनती हैं क्योंकि जमीन की तरह यह भी सिंगल खींच लेती हैं और इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। इसलिए राउटर को घर में खुले दरवाजों के पास रखने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें: Free Disney+ Hotstar के साथ आते हैं Airtel के ये प्लान, चाहिए Amazon Prime तो हैं और भी ऑप्शन
घर में मौजूद अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कॉर्डलेस फोन, बेबी मॉनिटर आदि से भी राउटर को दूर रखें क्योंकि ये भी रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं जिससे इंटरनेट स्पीड में कमी आ सकती है।