Watch IPL 2025 Free: कल से शुरू हो रहा क्रिकेट का ‘महाकुंभ’, ऐसे JioHotstar पर फ्री में देखें मैच

Watch IPL 2025 Free: IPL का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है. IPL 2025 22 मार्च यानी कल से से शुरू होने वाला है. यह T20 टूर्नामेंट दुनिया भर के टॉप प्लेयर्स के साथ धमाकेदार एक्शन के साथ आता है. आप IPL 2025 को टीवी, मोबाइल या दूसरे डिवाइस पर देख सकते हैं.
भारत में IPL 2025 को टीवी पर आप Star Sports Network (Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD, Star Sports Select) पर देख सकते हैं. अपने लोकल केबल या DTH ऑपरेटर से चैनल की उपलब्धता और HD ऑप्शन चेक कर लें.
IPL 2025 Live Streaming
IPL 2025 को ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जा सकता है. ऑनलाइन में आप मल्टी-लैंग्वेज कमेंट्री और इंटरैक्टिव फीचर्स के साथ IPL का मजा ले सकते हैं. इसके लिए आपको JioHotstar पर लॉगिन करना होगा. आप की वेबसाइट या ऐप दोनों पर IPL 2025 का मजा ले सकते हैं.
हालांकि, इस बार यह सभी यूजर्स के लिए फ्री नहीं रहेगा. यानी आपको आईपीएल देखने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा. लेकिन, Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी है. आपको बस Jio के ऐसे प्लान के साथ रिचार्ज करना है जिनके साथ फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. नीचे आपको Jio के टॉप प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
299 रुपये वाला प्लान
Rs 299 प्लान – लाइट यूजर्स के लिए
डेटा: 1.5GB/दिन
वैलिडिटी: 28 दिन
JioHotstar सब्सक्रिप्शन: 90 दिन फ्री
499 रुपये वाला प्लान
Rs 499 प्लान – डेटा और क्रिकेट का कॉम्बो
डेटा: 2GB/दिन
वैलिडिटी: 28 दिन
JioHotstar सब्सक्रिप्शन: 90 दिन फ्री
699 रुपये वाला प्लान
Rs 699 प्लान – लंबी वैलिडिटी
डेटा: 3GB/दिन
वैलिडिटी: 56 दिन
JioHotstar सब्सक्रिप्शन: 90 दिन फ्री
888 रुपये वाला प्लान
Rs 888 प्लान – IPL फैंस का फेवरेट
डेटा: 2.5GB/दिन
वैलिडिटी: 84 दिन
JioHotstar सब्सक्रिप्शन: 90 दिन फ्री
2599 रुपये वाला प्लान
Rs 2,599 प्लान – साल भर की आजादी
डेटा: 2GB/दिन + 10GB एक्स्ट्रा
वैलिडिटी: 365 दिन
JioHotstar सब्सक्रिप्शन: 90 दिन फ्री
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile