आज (अक्टूबर 4) को गूगल क्या पेश करने वाला है: पिक्सेल फोंस, गूगल होम और बहुत कुछ
गूगल आज की बड़ी घोषणाएं करने वाला है, हालाँकि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि आखिर गूगल क्या लॉन्च करेगा, आइये जानते हैं आखिर गूगल की और से क्या क्या घोषणाएं की जा सकती हैं.
सैमसंग के नए फ्लैगशिप, एप्पल के नए आईफ़ोन के बाद अब गूगल 2016 में क्या ख़ास करने वाला है. क्या गूगल अपने फोंस और डिवाइसों के माध्यम से बाज़ार में हंगामा मचाएगा. गूगल ने इस साल हुई गूगल की I/O में बहुत सी नए चीजों की घोषणा की थी. और अब एक बार फिर से वह कुछ नया करने वाला है. तो आज यानी 4 अक्टूबर को होने वाले अपने इवेंट में गूगल क्या ख़ास पेश करेगा. बता दें कि गूगल अपने नए स्मार्टफोंस ब्रांड को बाज़ार में लाने की योजना बना रहा है, इसके अलावा गूगल की और से टैबलेट भी पेश किये जा सकते हैं. इसके साथ साथ नया OS जो लैपटॉप्स के लिए होगा, भी पेश किया जा सकता है. बता दें कि टेक फैन्स के लिए आज का दिन बड़ा ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
पिक्सेल फोंस
नेक्सस, पिक्सेल, आप इन्हें कुछ भी कह सकते हैं. ये बस लॉन्च होने को ही हैं. इसके साथ ही गूगल के वैनिला एंड्राइड स्मार्टफोंस, जो एंड्राइड नौगट पर चलते हैं आपको शानदार हार्डवेयर पैक के साथ मिलने वाले हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि पिक्सेल और पिक्सेल XL स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ पेश किये जा सकते हैं. और ये देखने में आईफ़ोन जैसे होंगे.
बता दें कि ये दोनों ही फोंस 5 और 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किये जायेंगे. और इनकी ग्लास जैसी फिनिश आपको आकर्षित कर सकती है.
क्रोमकास्ट अल्ट्रा
तो इसे भी गूगल के द्वारा आज पेश किया जा सकता है. हालाँकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इसकी कीमत क्या होगी.
गूगल होम
इस प्रोडक्ट के आने के बाद बहुत से लोगों की बहुत सारी समस्या हल होने वाली है. क्योंकि गूगल की ओर से यह एक बढ़िया प्रोडक्ट हो सकता है.
गूगल वाई-फाई
क्या आपको याद है गूगल OnHub राऊटर? हालाँकि हम पूरी तरह से इस बात को लेकर श्योर नहीं है कि इस नए वाई-फाई का इससे कोई सम्बन्ध है या नहीं लेकिन आज हो सकता है कि इसे भी पेश किया जाए.
डेड्रीम VR
आज गूगल द्वारा किये जाने वाले इवेंट में इसे भी पेश किया जा सकता है.
Andromeda
क्या आप इसके बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो आज शायद आप जान जायेंगे कि आखिर ये क्या होता है. और इसके द्वारा आप काया काम कर सकते हैं.
We announced the 1st version of Android 8 years ago today. I have a feeling 8 years from now we'll be talking about Oct 4, 2016.
— Hiroshi Lockheimer (@lockheimer) 24 September 2016
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस