यदि आपका मोबाइल/Mobile नेटवर्क/Network कनेक्शन/Connection खराब है या नेटवर्क/Network कनेक्टिविटी/Connectivity कम है तो वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, उस स्थिति में कंपनी के जिस टेलीकॉम ऑपरेटर के मोबाइल/Mobile में सिम है, उसे वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग फीचर को सपोर्ट करना होगा। हालांकि, अगर आप वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग करना चाहते हैं, तो आपके पास एक मजबूत वाईफाई/WiFi/WiFi कनेक्शन/Connection होना चाहिए। यदि आपके पास मोबाइल/Mobile टावर नहीं है, तो आप मजबूत वाईफाई/WiFi/WiFi कनेक्शन/Connection का उपयोग करके नियमित फोन/Phone कॉल/Call कर सकते हैं। आज भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे Jio, Airtel, Vodafone-Idea (Vi) वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। इस खास फीचर के लिए कोई टेलीकॉम कंपनी अतिरिक्त चार्ज नहीं करती है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
यह नई वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग सेवा कम नेटवर्क/Network कनेक्टिविटी/Connectivity वाले स्थानों के लिए विशेष रूप से प्रभावी है। मान लीजिए कोई यूजर किसी फ्लैट या शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में है। वहां मोबाइल/Mobile टावर उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन अगर यूजर के फोन/Phone में मजबूत वाईफाई/WiFi/WiFi कनेक्शन/Connection है तो नेटवर्क/Network न होने पर भी वाईफाई/WiFi/WiFi की मदद से फोन/Phone कॉल/Call किए जा सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको अपने फोन/Phone में वाईफाई/WiFi/WiFi कॉल/Call फीचर को ऑन करना होगा। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
यह वाईफाई/WiFi/WiFi कॉल/Call सेवा फोन/Phone कॉल/Call की गुणवत्ता में और सुधार करती है। इस कॉलिंग सिस्टम में फोन/Phone कटने या बात करते समय अटकने जैसी समस्या नहीं होती है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग आमतौर पर वीओआईपी/VoIP या वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम के जरिए होती है। जहां आजकल सामान्य फोन/Phone कॉल/Call VoLTE या वॉयस ओवर प्रोटोकॉल/Call सिस्टम की मदद से किए जाते हैं। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
आजकल ज्यादातर फोन/Phone में वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग फीचर होता है। यूजर्स नेटवर्क/Network सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि, अगर मोबाइल/Mobile में वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग फीचर नहीं मिलता है, तो यह समझ लेना चाहिए कि खास मोबाइल/Mobile वाईफाई/WiFi/WiFi कॉलिंग को सपोर्ट नहीं करता है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान