बच के रहना, लोगों को लूट रहा है नया SIM Swap Scam, कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट

बच के रहना, लोगों को लूट रहा है नया SIM Swap Scam, कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट
HIGHLIGHTS

स्कैमर्स के द्वारा आपके SIM Card की एक कॉपी बना ली जा रही है, जिसपर आपके सभी OTP और बैंक से आने वाले मैसेज रीडायरेक्ट किए जा रहे हैं।

स्कैमर्स आपके Original SIM Card के Activate होने के साथ ही एक Duplicate SIM Card को बना सकते हैं।

अभी हाल ही में उत्तरी दिल्ली का एक Advocate इस स्कैम का शिकार हो चुका है।

जैसे जैसे तकनीकी विकास कर रही है, वैसे वैसे स्कैम्स करने वाले भी फल फूल रहे हैं। हालांकि यह भी सच है कि तकनीकी जैसे जैसे बेहतर हो रही है, हमारा जीवन भी बेहतर हो रहा है, लेकिन तकनीकी के विकसित होने के साथ साथ स्कैमर्स भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। इसी कारण बाजार में एक नए स्कैम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

इस नए Scam को SIM Card Swap Scam के तौर पर देखा जा रहा है। इसके माध्यम से लोग आर्थिक तौर पर बड़ी चोट कहा रहे हैं। आइए जानते यह स्कैम क्या है और कैसे यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है, आप कैसे इससे सुरक्षित रह सकते हैं।

क्या है SIM Card Swap Scam?

आइए जानते हैं कि आखिर SIM Card Swap Scam क्या होता है? क्या आपको अभी हाल ही में बहुत से अलग अलग नंबरों से मिस कॉल्स प्राप्त हुए हैं?

हालांकि अगर आपके साथ ऐसा नहीं हुआ है तो आपने यह तो जरूर सुना होगा कि किसी अन्य को इस तरह के मिस कॉल आ रहे हैं। अगर आपको ऐसे कॉल नहीं आए तो आप लकी हैं, हालांकि अगर आपको इस तरह के मिस कॉल आते हैं तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते में घर ले जाएं जबरदस्त मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन्स, Amazon GIF Sale में लगा है ऑफर्स का मेला!


यह स्कैमर क्या कर रहे हैं, यह आपके SIM Card की एक कॉपी बना ले रहे हैं, जिसके बाद आपके सभी OTP और बैंक आदि से आने वाले सभी मैसेज इसी कॉपी SIM पर जा रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपके Original SIM Card के Activate होने के बाद भी यह आपके SIM Card की एक Duplicate Copy बना लेते हैं।

इस तरह के मामलों में टेलिकॉम कंपनी ने इनका एक इन्साइडर काम कर रहा है, इसी की हेल्प लेकर इस तरह के स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो आपको सभी मैसेज इस Duplicate SIM पर चले जाने वाले हैं।

ऐसे में आपका बैंक अकाउंट कब खाली हो जाने वाला है। आपको इसकी खबर तभी लगेगी, जब यह वाकई खाली हो जाएगा।

अब आप यहाँ सोच रहे होंगे कि आखिर उस missed call का वह क्या करते हैं, या हम इसके बारे में क्यों चर्चा कर रहे थे। असल में स्कैमर्स बार बार मिस कॉल करके आपको डायवर्ट करते हैं।

इसके पीछे का कारण यह है कि बार बार आने वाले कॉल से कोई भी यूजर परेशान हो जाता है, ऐसे में वह अपने फोन को अपने से दूर रख देते हैं और अपने फोन को चेक नहीं करते हैं।

ऐसा होने से उन्हें पता ही नहीं चलता है कि उन्होंने अपने फोन की कनेक्टिविटी को खो दिया है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके SIM Card को Deactivate कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: एक 3 अंकों का कोड खाली कर देगा बैंक अकाउंट, लूटने का ये तरीका इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स

इसी दौरान आपके SIM Card के एक Duplicate SIM Card बना लिया जाता है, और आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के सिलसिला शुरू हो जाता है।

अब बिना किसी कॉल को उठाए और किसी के साथ अपने OTP को शेयर किए बिना आपके बैंक अकाउंट से पैसा जाना शुरू हो जाता है।

अभी हाल ही में एक वकील को लग चुका है चूना

अभी हाल ही में उत्तरी दिल्ली के वकील के साथ इस तरह की घटना घट चुकी है। इस वकील को किसी अनजान नंबर से 3 मिस कॉल प्राप्त हुए थे, इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से लेनदेन हुआ। इसके अलावा फरवरी में भी इस तरह का एक मामला सामने आया था, कब एक स्कूल टीचर के साथ भी ऐसा ही हुआ था, ऐसे में इसने अपने लगभग 1.5 लाख रुपये खो दिए थे।


कैसे इस तरह के स्कैम से बचे?

यह भी पढ़ें: खर्च भी न कर पाओ इतना Data और Unlimited Calling के साथ आते हैं ये 11 Reliance Jio Plan, देख लो कीमत

  • अपने फोन को लगातार किसी भी SMS और कॉल के लिए चेक करते रहे, अगर आपको कुछ भी गलत लगता है तो इसकी शिकायत करें।
  • इसके अलावा आपको अपने ईमेल्स को भी लगातार चेक करना होगा, कई बार लोग ईमेल आदि को देखते ही नहीं हैं। ऐसे में यह घटनाएं घट जाती हैं।
  • बैंक से आने वाले बैंक नोटिफिकेशन के साथ आपको ईमेल नोटिफिकेशन को भी एनेबल करके रखना चाहिए।
  • अगर आपने अपने फोन की कनेक्टिविटी को खो दिया है तो आपको तुरंत चेक करना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है।
  • आपको अपने बैंक पासवर्ड आदि को भी समय समय पर बदलते रहना चाहिए।
  • अगर आपके साथ कोई भी ऐसी घटना घटती है तो आपको तुरंत ही अपने बैंक को रिपोर्ट करना चाहिए और अपने अकाउंट को ब्लॉक करना चाहिए।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo