आपने PM Modi AC Yojana का नाम सुना है? अगर नहीं भी सुना है तो कोई बात नहीं, हम आपको PM Modi AC Yojana की पूरी डिटेल्स यहां पर बताने जा रहे हैं. गर्मी का पारा चढ़ रहा है और इसके साथ ही Air Conditioner (AC) की डिमांड भी आसमान छू रही है. लेकिन पुराने, बिजली खाने वाले AC न सिर्फ आपके बिल को बढ़ाते हैं, बल्कि पावर ग्रिड पर भी बोझ डालते हैं.
सरकार अब PM Modi AC Yojana के तहत एक नई स्कीम लाने की तैयारी में है, जिससे आप पुराने AC को 5-Star रेटेड मॉडल्स से बदल सकते हैं. क्या यह स्कीम सभी के लिए है? आइए, इसकी पूरी डिटेल्स आपको बताते हैं.
भारत में गर्मी हर साल और तीखी होती जा रही है. 2021-22 में जहां 84 लाख AC यूनिट्स बिके, वहीं 2023-24 में यह संख्या 1.1 करोड़ तक पहुंच गई. लेकिन ज्यादातर घरों में 3-Star से कम रेटिंग वाले AC हैं जो बिजली की खपत को बढ़ाते हैं. 2023-24 में बिल्डिंग्स ने 500 Terawatt-Hours (TWh) बिजली खपत की, जिसमें से 25% सिर्फ कूलिंग के लिए था.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
Bureau of Energy Efficiency (BEE) के मुताबिक, 5-Star AC से हर साल ₹6,300 तक बिजली बिल की बचत हो सकती है. यह स्कीम न सिर्फ आपके बटुए को राहत देगी, बल्कि India Cooling Action Plan (ICAP) के तहत 2038 तक कूलिंग एनर्जी डिमांड को 40% कम करने के लक्ष्य को भी सपोर्ट करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी AC योजना का फाइनल फ्रेमवर्क अभी तैयार हो रहा है, लेकिन सरकार इसे किफायती और सुलभ बनाने के लिए कई रास्ते तलाश रही है. इसके लिए कुछ विकल्प दिए जा सकते हैं.
आप अपने पुराने AC को सर्टिफाइड रिसाइक्लर्स को दे सकते हैं और बदले में एक सर्टिफिकेट पा सकते हैं. इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल नया 5-Star AC खरीदते वक्त डिस्काउंट के लिए होगा.
LG, Voltas, Blue Star, Samsung, और Lloyd जैसे ब्रांड्स पुराने AC के बदले नए 5-Star मॉडल्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट दे सकते हैं. कुछ मामलों में यह डिस्काउंट 50% तक हो सकता है.
सरकार डिस्कॉम्स (बिजली वितरण कंपनियों) के साथ मिलकर बिजली बिल में क्रेडिट देने की संभावना तलाश रही है. यह उन लोगों के लिए खास होगा जो एनर्जी-एफिशिएंट AC अपनाएंगे.
दिल्ली में BSES पहले से ही एक ऐसी स्कीम चला रहा है, जहां 3-Star या उससे कम रेटिंग वाले पुराने AC को 5-Star या Inverter AC से बदलने पर 60% तक डिस्काउंट मिलता है. शर्त यह है कि पुराना AC वर्किंग कंडीशन में हो. हर BSES कस्टमर प्रति CA नंबर पर अधिकतम तीन यूनिट्स बदल सकता है. यह स्कीम दिल्लीवासियों के लिए गेम-चेंजर रही है, और राष्ट्रीय स्तर पर PM Modi AC Yojana भी ऐसा ही असर डाल सकती है.
नहीं, यह स्कीम “फ्री AC” देने की नहीं है. बल्कि, यह पुराने AC को 5-Star मॉडल्स से बदलने के लिए फाइनेंशियल इंसेंटिव्स देगी. डिस्काउंट, रिबेट, और Buyback ऑफर्स के जरिए नया AC खरीदना किफायती होगा. उदाहरण के लिए, अगर आप Voltas 1.5 Ton 5-Star Inverter Window AC (कीमत लगभग ₹35,000) खरीदते हैं, तो 50% डिस्काउंट के बाद यह ₹17,500 तक पड़ सकता है. साथ ही, बिजली बिल की बचत इसे और वैल्यूएबल बनाएगी.
अभी स्कीम लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन सरकार LG, Voltas, Blue Star जैसे ब्रांड्स के साथ बातचीत कर रही है ताकि डिस्काउंट, रिसाइक्लिंग, और प्रोसेस को स्मूथ बनाया जा सके.
PM Modi AC Yojana हर उस घर के लिए फायदेमंद है, जहां पुराना, कम एफिशिएंट AC चल रहा है. अगर आप गर्मी से राहत चाहते हैं, बिजली बिल कम करना चाहते हैं और पर्यावरण के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए है. खासकर मिडिल-क्लास फैमिली के लिए, यह एक स्मार्ट मूव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स