इंटरनेट यूजर्स Swiggy या Zomato की तुलना में ONDC से ऑर्डर किया गया सस्ता खाना मिलने के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं। ONDC काफी तेजी पॉप्युलैरिटी हासिल कर रहा है और इसने हाल ही में रिटेल कैटेगरी में खासकर फूड्स, बेवरेज (F&B) और ग्रॉसरी में 5,000 डेली ऑर्डर्स को क्रॉस किया है।
यूजर्स ने इंटरनेट पर अपने ऑर्डर्स शेयर किए हैं जिनमें Swiggy/ Zomato और ONDC दोनों से बर्गर ऑर्डर किए थे। इनकी कीमत में 60% का अंतर था। Swiggy/ Zomato से खरीदा गया बर्गर लगभग Rs 282 का था, जबकि ONDC पर वही बर्गर Rs 109 में मिला। आइए देखें ONDC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।
https://twitter.com/Ravisutanjani/status/1654052314901270530?ref_src=twsrc%5Etfw
यह ओपन प्रोटोकॉल पर आधारित एक ओपन टेक्नोलॉजी नेटवर्क है जो सेगमेंट्स में लोकल कॉमर्स जैसे मोबिलिटी, ग्रॉसरी, फूड ऑर्डर और डिलीवरी, होटल बुकिंग और ट्रैवल को सक्षम बनाएगा।
इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहक और विक्रेता एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं और लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए खरीदारों और विक्रेताओं को समान प्लेटफॉर्म या समान मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। आप अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए भी बिज़नेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
ONDC को किसी एक इकाई या प्लेटफॉर्म द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाएगा और इसके पीछे का लक्ष्य ओपन सोर्स स्पेसिफिकेशन्स और प्रोटोकॉल्स के जरिए खरीदारों, सप्लायर्स, पेमेंट और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर्स को जोड़ना है।
1. ONDC से ऑर्डर देने के लिए पहले आपको ONDC वेबसाइट https://ondc.org/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर ‘Shop on ONDC’ टैब पर क्लिक करें।
3. जिस प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और ‘Shop Now’ पर क्लिक करें। वर्जन में उपलब्ध प्लेटफॉर्म्स Paytm, Mystore, Craftsvilla, To Life Bani, Meesho, Pincode और maginpin हैं।
4. अब, उन चीजों को चुनें जिन्हें ऑर्डर करना चाहते हैं।
5. आखिर में पेमेंट करें और आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा।