ना AC ना कूलर..कूलिंग बेडशीट आपको इस गर्मी में रखेगी कूल-कूल, सस्ते में ऑनलाइन उपलब्ध

ना AC ना कूलर..कूलिंग बेडशीट आपको इस गर्मी में रखेगी कूल-कूल, सस्ते में ऑनलाइन उपलब्ध

Cooling Bedsheets for Summer: अप्रैल का महीना आ चुका है यानी गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. ऐसे में आप अपने आपको कूल रखने के लिए AC से लेकर कूलर तक का सहारा ले सकते हैं. लेकिन, अगर आप भी गर्मियों में आराम की नींद चाहते हैं तो आप कूलिंग बेडशीट्स के साथ जा सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

गर्मी आने के साथ लोग अपने आपको कूल रखने का इंतजाम करने लग जाते हैं. ऐसे में Cooling Bedsheets आपके बेहद काम आने वाली है. आपको बता दें कि ज्यादातर लोग अभी भी Cooling Bedsheets के बारे में नहीं जानते हैं. ऐसे में आप इसे खरीदकर गर्मियों में उनसे एक कदम आगे रह सकते हैं.

Cooling Bedsheets है खास

Cooling Bedsheets को खासतौर पर गर्मियों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. ये बेडशीट्स सॉफ्ट और हल्के फैब्रिक के साथ-साथ रिलैक्स करने के लिए भी हैं, जो बहुत ठंडक का एहसास देती हैं. यह आपके बेडरूम को आकर्षक बनाती हैं और गर्मी से बचाती हैं. ऐसी बेडशीट आप ऑनलाइन भी डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका

Amazon पर भी Cooling Bedsheets को बेचा जा रहा है. पहले आपको इन Cooling Bedsheets की खासियत बता देते हैं. यह एक ऐसी बेडशीट है जो कम्फर्ट और कूलिंग गैजेट के साथ आती है. इसे क्वीन साइजज में खरीदा जा सकता है. इस बेडशीट को गर्मियों में आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बेड को ठंडा रखने में मदद करती है ताकि आपको सुकून भरी नींद मिल सके.

2 हजार रुपये से शुरू होती है कीमत

Cooling Bedsheets को आप अपनी पसंदीदा कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. हालांकि, ग्रे कलर वाली कूलिंग बेडशीट आसानी से मिल जाती है. इसको बनाने वाली कंपनी दावा करती है कि इसकी फैब्रिक हाई क्वालिटी वाली होती है. इसकी की लगभग 2 हजार रुपये से शुरू होती है.

कूलिंग बेडशीट के लिए आप Mush की भी बेडशीट ट्राई कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह बेडशीट 100% बांस के मटेरियल से बनी है. यह किंग साइज में आती है. यह नैचुरली एंटी-माइक्रोबियल और कूलिंग बेडशीट है, जिसे आप डबल बेड पर बिछाकर आराम की नींद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo