शादी का सीजन शुरू हो चुका है, सब मस्ती और अलग अलग लोगों की शादियों में जाने के चलते बेहद ही बिज़ी रहने वाले हैं, कोई कहीं जाने वाला, कोई कहीं जाने वाला है। हालांकि, क्या आपने सोचा है कि जहां जिस शादी में आप जाने वाले हैं, कहीं वहाँ आपका बैंक अकाउंट खाली न हो जाए। असल में इस समय शादियों के कार्ड का डिजिटल प्रिन्ट आपके पास बड़े पैमाने पर आने वाला है। ऐसे में आपको ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए, असल में इस समय स्कैमर्स ने लोगों को लूटने का एक नया ही तरीका निकाल लिया है। वह इन्विटेशन कार्ड के नाम पर आपको निशाना बना रहे हैं। आपने भी यह नोट किया होगा कि आजकल, व्हाट्सएप पर से लो अपने कारीबियों को अपनी शादी के निमंत्रण भेजते हैं, और अधिकांश निमंत्रण PDF फॉर्मेट में होते हैं। यहीं पर स्कैमर्स को एक मौका मिल जाता है।
बाजार में एक नया ही स्कैम या चुका है, असल में, स्कैमर्स इस नए फ्रॉड में व्हाट्सएप पर फर्जी शादी के निमंत्रण भेजकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई खो दी है। मुझे आशा है कि आप तो ऐसा कभी भी नहीं चाहेंगे कि आप एक शादी में जाने से पहले अपने घर पर लूट पर बैठ जाएँ।
स्कैमर्स आमतौर पर एक ऐसी ख़तरनाक फ़ाइल आपको सेन्ड करते हैं, जो नॉर्मल शादी इन्विटेशन के जैसी ही PDF फाइल दिखती है। इन फाइलों के नाम “Invite.pdf” आदि रखे जाते हैं, इसी कारण से यह ज्यादा रियल लगती हैं। लेकिन असल में ये APK फाइलें होती हैं, जिनमें मैलवेयर (malware) भरा होता है। जैसे ही आप इन फाइलों को खोलते हैं और डाउनलोड करते हैं, मैलवेयर आपके डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद धोखेबाज आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस ले लेते हैं। इसके बाद क्या हो सकता है, यह तो आप जानते ही हैं।
iPhone यूजर्स के लिए, APK फाइलों से आमतौर पर कोई खतरा नहीं होता, क्योंकि Apple इसे सपोर्ट नहीं करता। लेकिन अगर स्कैमर्स ने एक असली दिखने वाली PDF फाइल भेजी हो, तो वह भी खतरनाक हो सकती है। जैसा कि मैंने कहा, धोखेबाज अक्सर उपयोगकर्ताओं को धोखा देने की कोशिश करते हैं ताकि वे उनकी संवेदनशील जानकारी, जैसे कि पासवर्ड्स आदि को चुरा सकें। हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स को बड़े पैमाने पर इस खतरे का विक्टिम बनना पड़ता है लेकिन अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं तो आपको आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो कर लेना चाहिए, ताकि आपका डेटा भी बच सके और सुरक्षित रह सके।
अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को जरूर फॉलो कर लेना चाहिए, आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना चाहिए।
पासवर्ड मैनेजर ऐप का उपयोग करें: iOS 18 के साथ, Apple ने एक बिल्ट-इन पासवर्ड मैनेजर ऐप पेश किया है जो आपके पासवर्ड को सुरक्षित रूप से स्टोर करता है।
पासकी का उपयोग करें: सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए, आप पासवर्ड की जगह पासकी का उपयोग करने पर विचार कर सकते हैं। इससे पासवर्ड की आवश्यकता ही खत्म हो जाती है।
किसी भी अंजान और संदिग्ध फाइल को डाउनलोड करने से बचें: किसी भी अनजान सोर्स से भेजी गई फाइलों को मैनेज करते समय सतर्क रहें, और किसी भी अनजान नंबर से भेजी गई फाइल को डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच जरूर करें।
ऐसा करके आप किसी भी फ्रॉड से अपने आप को बचा सकते हैं और अपने पैसों की भी रक्षा कर सकते हैं। आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, जिनके बारे में मैंने अभी ऊपर चर्चा की है।