नए साल पर पार्टनर के साथ जा रहे होटल? कमरे में घुसते ही सबसे पहले करें ये चेक, हो सकता है छिपा कैमरा
New Year 2025 आने वाला है. नए साल को खास तरीके से मनाने के लिए लोग अपने खास दोस्त के साथ होटल भी जाते हैं ताकि वह यह वक्त इसे किसी स्पेशल के साथ बिता सके. हालांकि, एक गलती लोगों पर भारी पड़ जाती है. हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि होटल में कैमरे छिपे होते हैं. इससे प्राइवेट मूमेंट को कैप्चर कर वीडियो वायरल कर दिया जाता है. इन वीडियो को डार्क वेब पर भी बेचा जाता है.
ऐसे में आप भी जब कभी होटल जाएं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो जरूर कर लें. इन स्टेप्स से पता चल जाएगा कि होटल के कमरे में कोई छिपा हुआ कैमरा तो नहीं लगा है. इसमें बस कुछ मिनटों का समय लगेगा. इससे होटल में चेक इन करने वालों की प्राइवेसी भी बनी रहेगी और वह बिना किसी चिंता के समय बीता सकते हैं.
सबसे पहले करें विज़ुअल इंस्पेक्शन
होटल के कमरे में एंट्री लेते ही सबसे पहले कमरे का विज़ुअल इंस्पेक्शन करें. किसी भी संदिग्ध ऑब्जेक्ट्स या डिवाइसेज पर जरूर ध्यान दें. दीवार, छत, पंखे, पेटिंग, टेबल लैम्प या बल्ब को जरूर चेक कर लें. इन जगहों पर कैमरे के छिपे होने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है. असामान्य दिखने वाले डिवाइसेज या गैजेट्स को भी जरूर चेक करें.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
आप अलार्म घड़ी, स्मोक डिटेक्टर, टीवी रिमोट या सेटअप-बॉक्स पर जरूर ध्यान दें. छिपे कैमरे का पता लगाने में आपका स्मार्टफोन भी काफी काम आएगा. आप फोन पर हिडेन कैमरा डिटेक्शन ऐप जैसे ग्लिंट फाइंडर ” या “हिडन कैमरा डिटेक्टर” को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद फोन से आप कमरे की तलाशी ले सकते हैं. यह किसी भी संदिग्ध सिग्नल या डिवाइस को स्कैन करने में कामयाब हो जाता है.
आप मिरर में भी छिपे कैमरे होने का पता लगा सकते हैं. कई ऐसे शीशे होते हैं जिनके आरपार देखा जा सकता है. इन शीशों को टू-वे मिरर कहा जाता है. देखने में यह बिल्कुल सामान्य शीशे की तरह लगेंगे लेकिन इसकी दूसरी तरफ से कोई भी आपको देख सकता है. आप इसके लिए फिंगर टेस्ट कर सकते हैं आपको मिरर को टच करना है. अगर आपकी उंगली और मिरर इमेज के बीच गैप है तो मिरर सही है. लेकिन अगर दोनों में कई गैप ना होना खतरे की घंटी है.
ग्रीन-रेड लाइट भी खतरे की घंटी
हिडेन कैमरा का पता लगाने के लिए आप कमरे की लाइट पूरी तरह से बंद कर दें. इसके बाद कमरे में किसी रिफ्लेक्शन या लाइट को चेक करें. अगर ग्रीन या रेड लाइट कहीं दिख रही है तो आपको सावधानी से उस जगह को चेक करना चाहिए. वहां पर कैमरे लगे हो सकते हैं.
अगर आपको होटल के कमरे में कोई भी छिपा कैमरा नजर आता है तो इसकी जानकारी आप होटल के मैनेजर को सबसे पहले दें. फिर भी मदद ना मिलने पर आप पुलिस बुला सकते हैं. होटल के कमरे में कैमरे का होना प्राइवेसी में दखल है और इसको लेकर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile