ChatGPT से पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में भरे रंग, यादें हो जाएंगी ताजा, काफी आसान है तरीका, अभी समझ लें
AI हमारे काफी काम को आसान बना देता है. बस कमांड दीजिए और आपका काम चुटकियों में हो जाएगा. हाल ही में AI से Studio Ghibli स्टाइल फोटो का ट्रेंड शुरू हुआ था. लेकिन, ये ट्रेंड यही तक नहीं रुका. लोग अपनमे पालतू जानवर को इंसानी अवतार बनाने से लेकर बार्बी स्टाइल तक पहुंच गए. अब आप AI की मदद से अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में कलर भी भर सकते हैं.
SurveyAI की मदद से आप कुछ देर में ही ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलरफुल बना सकते हैं. इससे आप अपनी पुरानी मेमोरी को कलरफुल व्यू दे सकते हैं. आप मम्मी-पापा से लेकर नाना-नानी तक की फोटो को कलरफुल बनवा सकते हैं. AI ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को रियलिस्टिक रंगों में बदल रहे हैं.
इसके लिए आपको ChatGPT का इस्तेमाल करना होगा. इसका पूरा तरीका काफी आसान है, हम आपको इसके लिए जरूरी प्रॉम्प्ट और सारे स्टेप्स आसान भाषा में आपको बताने जा रहे हैं. आप इन तरीकों से अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलरफुल बना सकते हैं. इसके लिए आप ChatGPT की वेबसाइट या ऐप की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
सबसे पहले ChatGPT की वेबसाइट या ऐप को ओपन करें. फिर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को अपलोड करें जिसे आप कलरफुल बनवाना चाहते हैं. इसके बाद “इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को एक नैचुरल रंगीन वर्जन में बदलें, जो एक ऑथेंटिक रंगीन तस्वीर जैसा दिखे.” प्रॉप्ट दें. आप फोटो को ज्यादा नेचुरल बनवाने के लिए ज्यादा जानकारी भी दे सकते हैं. कई बार ChatGPT भी ज्यादा जानकारी की डिमांड करता है.
इसके बाद ChatGPT फोटो को प्रोसेस करेगा और कुछ सेकंड्स में रंगीन वर्जन दे देगा. अगर रिजल्ट से आप खुश हैं तो फोटो डाउनलोड करें और फैमिली के साथ शेयर करें या ऑनलाइन पोस्ट करें.
फोटो को ज्यादा सटीक बनाने के लिए आप इन डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-
- यह मेरे माता-पिता की शादी की तस्वीर है, जो 1970 के दशक में ली गई थी. रंगों को नैचुरल रखें.
- पोर्ट्रेट है, तो स्किन टोन, आंखों का रंग और नैचुरल टेक्सचर को सटीक रखें.
- उस दौर या कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से रियलिस्टिक लाइटिंग और हिस्टोरिकली सही रंगों का इस्तेमाल करें.
- ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के ओरिजिनल डिटेल्स, टेक्सचर और कॉन्ट्रास्ट को प्रिज़र्व करें.
- ओवर-सैचुरेशन, स्टाइलिश फिल्टर्स या AI आर्टिफैक्ट्स से बचें.
- अगर यह स्ट्रीट या लैंडस्केप सीन है, तो आकाश, पेड़-पौधे, कपड़े, सतहों और आर्किटेक्चर को रियलिस्टिक टोन्स दें.
- फोटो के ओरिजिनल मूड और माहौल को बनाए रखते हुए ट्रू-टू-लाइफ कलर बैलेंस और हल्के एन्हांसमेंट्स सुनिश्चित करें.
आपको बता दें कि रिजल्ट्स फोटो के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. करीब से देखने पर कुछ छोटी-मोटी गलतियां दिख सकती हैं. साथ ही ChatGPT का यह काम इमेज रेस्टोरेशन नहीं है. यह सिर्फ फोटो में कलर ऐड करता है.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile