स्कैमर्स पैसे ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. इससे अनजान लोगों को काफी नुकसान हो जाता है. अभी ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ा हुआ है. जिसकी वजह से स्कैमर्स की नजर भी इस पर रहती है. आप UPI QR कोड स्कैन करके किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. UPI QR कोड स्कैनर ज्यादातर दुकानों में आपको मिल जाएगा.
इसका फायदा भी अब स्कैमर्स उठाने लगे हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम के इस वीडियो से स्कैम करने के इस तरीके बारे में पता चलता है. इससे दुकानदार जो UPI QR कोड से पेमेंट लेते हैं उनको भारी नुकसान हो सकता है. इस वजह से ग्राहक और दुकानदार दोनों को सावधान रहने की जरूरत है.
इंस्टाग्राम पर Aryan Parwar की एक रील इसको लेकर वायरल हो रही है. वीडियो में उसने दिखाया है कि वह अपने UPI QR कोड का कई प्रिंट आउट निकलवा लेता है. फिर उन UPI QR कोड को अपने पास काट-काट कर रख लेता है. इसके बाद वह शॉपिंग पर निकलता है.
यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी
शॉपिंग के दौरान वह दुकानदार से सामान दिखाने की डिमांड करता है. फिर वह दुकानदार की नजर से बचकर अपने QR कोड को उसके स्कैनर या पेमेंट वाले QR कोड की जगह चिपका देता है. ऐसा वह कई दुकानदारों के साथ करता है. इसके बाद जो भी पैसे दुकानदार QR कोड के जरिए लेता है वह उसके अकाउंट में ना जाकर Aryan Parwar के अकाउंट में चले जाते हैं.
हालांकि, माना जा रहा है कि इस वीडियो को उसने मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है. लेकिन, इस तरह के कारनामे पहले भी आ चुके हैं. जहां पर असली स्कैनर की जगह स्कैमर ने अपना QR कोड चिपका दिया था. हालांकि, कई केस में स्कैमर्स की गिरफ्तारी भी हुई है लेकिन इससे दुकानदार को भारी नुकसान पहुंचता है.
यानी अगर आप किसी बिजनेस को चला रहे हैं और QR कोड से पेमेंट एक्सेपप्ट करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आजकल साउंडबॉक्स वाले QR स्कैनर आते हैं जिनका इस्तेमाल दुकानदारों का करना चाहिए. इससे पेमेंट मिलने पर दुकानदार को इसका नोटिफिकेशन साउंड सुनाई देता है.
इसके अलावा पेमेंट मिलने के बाद उसको खुद से भी वेरिफाई जरूर कर लें. यूजर्स जो पेमेंट करते हैं उनको भी QR कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट भेजने से पहले दुकानदार से नाम जरूर कन्फर्म कर लेना चाहिए. नाम कन्फर्म करने के बाद ही पेमेंट करें.
यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका