Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट्स को ज्यादा फास्ट और आसान बनाने के लिए अब RBI यानि Reserve Bank of India की ओर से यूजर्स को एक तोहफा दिया गया है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि RBI के Governer Shaktikanta Das ने UPI Lite को लॉन्च कर दिया है। UPI Lite एक ऑन डिवाइस वॉलेट फीचर है, जो यूजर्स को 200 रुपये तक की पेमेंट को रियल टाइम में बिना किसी UPI PIN के करने की आजादी प्रदान करता है। हालांकि वर्तमान में आपके वॉलेट से मात्र डेबिट ही परमिटेड हैं, हालांकि सभी क्रेडिट जो UPI Lite में इंकलूडेड है, वह आपके बैंक में डायरेक्ट रिफन्ड हो जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: पूरे एक महीने चलता है Reliance Jio का ये तोडू रिचार्ज प्लान, यूजर्स के मजे पर Vi-Airtel की आफत
आइए करीब से जानते है कि आखिर UPI Lite क्या है? कैसे UPI Lite Feature काम करता हैं!
https://twitter.com/NPCI_NPCI/status/1572252632223469573?ref_src=twsrc%5Etfw
जैसे कि हमने पहले भी आपको बताया है कि UPI Lite एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है। ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट से इसमें यानि इस वॉलेट में पैसों को ऐड करना होगा, इसके बाद ही आप UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब जब यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है, इसका मतलब है कि यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। आप इसके माध्यम से बिना इंटरनेट के ही रियल-टाइम पेमेंट कर सकते हैं।
आपको बता देते है कि इस वॉलेट यानि UPI Lite को मात्र छोटे मोटे लेनदेन करने की नियत से ही डिजाइन किया गया है। अब अगर इसकी लिमिट की चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि इसकी अपर लिमिट 200 रुपये है। हालांकि यह जानकारी अभी के लिए एक प्रेस रिलीज के माध्यम से मिल रही है, जो National Payments Corporation of India (NCPI) की ओर से जारी की गई है। इसके अलावा अगर आप UPI Lite का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि NCPI की वेबसाइट के माध्यम से सामने आ रहा है कि 200 रुपये से नीचे की पेमेंट करने के लिए आपको किसी PIN की भी जरूरत नहीं होने वाली है।
https://twitter.com/MyIndianBank/status/1572527808366399496?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा आपको बता देते है कि UPI लाइट में कुल लिमिट की बात करें तो आप इस ऑन-डिवाइस वॉलेट में लगभग 2000 रुपये तक रख सकते हैं। इसके अलावा आप एक दिन में इसके माध्यम से जितना चाहे उतना लेनदेन कर सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है।
UPI Lite फीचर BHIM App में इनेबल्ड है। इसके अलावा अभी वर्तमान में लगभग 8 बैंक इसके साथ लाइव हो चुके हैं, जिनमें Canara Bank, HDFC Bank, Indian Bank, Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank, State Bank of India, Union Bank of India, और Utkarsh Small Finance Bank आदि।
https://twitter.com/pnbindia/status/1572259652842426372?ref_src=twsrc%5Etfw
पहले फेज में, UPI Lite से सभी लेनदेन ऑफलाइन मोड के आसपास ही होने वाला है, यानि आप इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अकाउंट में क्रेडिट के लिए आपको ऑनलाइन ही इसे इस्तेमाल करना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इसे पूरी तरह से ऑफलाइन ही बना दिया जाने वाला है।
https://twitter.com/ChinmayDhumal/status/1572515651629256704?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको यहाँ यह बात याद दिला देते है कि अगर आप UPI Lite वॉलेट में पैसे ऐड करना चाहते हैं तो आपको इस काम को ऑनलाइन ही करना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद आप इसके माध्यम से ऑफलाइन फंड्ज के साथ लेनदेन कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी समय लगता है कि आपको UPI Lite को डिसेबल करना है तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में चला जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: ड्रामा फिल्म 'लिटिल थॉमस' में नजर आएंगी रसिका दुग्गल