लो जी आ गया UPI Lite, अब बिना इंटरनेट के होगा UPI Payment, देखें कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे
Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट्स को ज्यादा फास्ट और आसान बनाने के लिए अब RBI यानि Reserve Bank of India की ओर से यूजर्स को एक तोहफा दिया गया है।
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि RBI के Governer Shaktikanta Das ने UPI Lite को लॉन्च कर दिया है।
आइए करीब से जानते है कि आखिर UPI Lite क्या है? कैसे UPI Lite Feature काम करता हैं!
Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट्स को ज्यादा फास्ट और आसान बनाने के लिए अब RBI यानि Reserve Bank of India की ओर से यूजर्स को एक तोहफा दिया गया है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि RBI के Governer Shaktikanta Das ने UPI Lite को लॉन्च कर दिया है। UPI Lite एक ऑन डिवाइस वॉलेट फीचर है, जो यूजर्स को 200 रुपये तक की पेमेंट को रियल टाइम में बिना किसी UPI PIN के करने की आजादी प्रदान करता है। हालांकि वर्तमान में आपके वॉलेट से मात्र डेबिट ही परमिटेड हैं, हालांकि सभी क्रेडिट जो UPI Lite में इंकलूडेड है, वह आपके बैंक में डायरेक्ट रिफन्ड हो जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: पूरे एक महीने चलता है Reliance Jio का ये तोडू रिचार्ज प्लान, यूजर्स के मजे पर Vi-Airtel की आफत
आइए करीब से जानते है कि आखिर UPI Lite क्या है? कैसे UPI Lite Feature काम करता हैं!
India's payment ecosystem has now reached a new level with the launch of three key initiatives today by the Governor of @RBI, Shaktikanta Das.
With RuPay Credit card on UPI, UPI LITE, and Bharat BillPay Cross-Border Bill Payments, Indians can now pay faster and more seamlessly. pic.twitter.com/kEdMmnv6DV— NPCI (@NPCI_NPCI) September 20, 2022
क्या है UPI Lite?
जैसे कि हमने पहले भी आपको बताया है कि UPI Lite एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है। ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट से इसमें यानि इस वॉलेट में पैसों को ऐड करना होगा, इसके बाद ही आप UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब जब यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है, इसका मतलब है कि यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। आप इसके माध्यम से बिना इंटरनेट के ही रियल-टाइम पेमेंट कर सकते हैं।
UPI Lite की लेनदेन की लिमिट क्या है?
आपको बता देते है कि इस वॉलेट यानि UPI Lite को मात्र छोटे मोटे लेनदेन करने की नियत से ही डिजाइन किया गया है। अब अगर इसकी लिमिट की चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि इसकी अपर लिमिट 200 रुपये है। हालांकि यह जानकारी अभी के लिए एक प्रेस रिलीज के माध्यम से मिल रही है, जो National Payments Corporation of India (NCPI) की ओर से जारी की गई है। इसके अलावा अगर आप UPI Lite का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि NCPI की वेबसाइट के माध्यम से सामने आ रहा है कि 200 रुपये से नीचे की पेमेंट करने के लिए आपको किसी PIN की भी जरूरत नहीं होने वाली है।
Indian Bank has become one of the first banks to launch UPI LITE. RBI Governor, Shri. Shaktikanta Das, launched this service and others in the presence of Shri. SSP Roy, FGM (Mumbai), Indian Bank and other industry dignitaries. #AmritMahotsav#DFSIndiaCelebratesAmritMahotsav pic.twitter.com/uIfpNzt3x9
— Indian Bank (@MyIndianBank) September 21, 2022
इसके अलावा आपको बता देते है कि UPI लाइट में कुल लिमिट की बात करें तो आप इस ऑन-डिवाइस वॉलेट में लगभग 2000 रुपये तक रख सकते हैं। इसके अलावा आप एक दिन में इसके माध्यम से जितना चाहे उतना लेनदेन कर सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है।
कौन इस्तेमाल कर सकता है UPI Lite?
UPI Lite फीचर BHIM App में इनेबल्ड है। इसके अलावा अभी वर्तमान में लगभग 8 बैंक इसके साथ लाइव हो चुके हैं, जिनमें Canara Bank, HDFC Bank, Indian Bank, Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank, State Bank of India, Union Bank of India, और Utkarsh Small Finance Bank आदि।
PNB becomes one of the first banks to launch UPI on RuPay Credit Cards. At Mumbai today, RBI governor, Sh. Shaktikanta Das, launched "UPI ON CREDIT CARD" & "UPI LITE" in presence of Sh. Atul Kumar Goel, MD & CEO, & Sh.Kalyan Kumar, ED, PNB. (1/2) pic.twitter.com/XrYb6oicV6
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 20, 2022
क्या आप बिना इंटरनेट के UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं?
पहले फेज में, UPI Lite से सभी लेनदेन ऑफलाइन मोड के आसपास ही होने वाला है, यानि आप इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अकाउंट में क्रेडिट के लिए आपको ऑनलाइन ही इसे इस्तेमाल करना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इसे पूरी तरह से ऑफलाइन ही बना दिया जाने वाला है।
UPI LITE is now available on the BHIM App!
– Made for transactions below Rs. 200
– No need to enter UPI PIN
– Transactions don't reflect on bank account passbook, finally!Here's a complete guide on UPI LITE — How it works, and How you can use it! https://t.co/HE2H2IHe9i pic.twitter.com/V0KAi9NziF
— Chinmay Dhumal (@ChinmayDhumal) September 21, 2022
UPI Lite में कैसे ऐड करें फंड्ज?
आपको यहाँ यह बात याद दिला देते है कि अगर आप UPI Lite वॉलेट में पैसे ऐड करना चाहते हैं तो आपको इस काम को ऑनलाइन ही करना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद आप इसके माध्यम से ऑफलाइन फंड्ज के साथ लेनदेन कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी समय लगता है कि आपको UPI Lite को डिसेबल करना है तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में चला जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: ड्रामा फिल्म 'लिटिल थॉमस' में नजर आएंगी रसिका दुग्गल
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile