UPI ATM: बस एक QR Code स्कैन करके ATM से निकाल लें पैसा, डेबिट कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत

Updated on 26-Jun-2024

देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल लेनदेन के पीछे सीधे तौर Unified Payments Interfaces (UPI) का हाथ है, ऐसा भी कह सकते हैं कि इस इस क्षेत्र में UPI एक गेम चेंजर है। इसके माध्यम से आप आसानी और बेहद तेजी से Peer-to-Peer और Peer-to-Merchant लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी इनोवेटिव एप्लीकेशन से UPI ATM का कान्सेप्ट भी सामने आता है। यह एक वर्चुअल गेटवे है, जो आपके पैसों के साथ आपके इंटेरेक्शन की परिभाषा को एक बार फिर से लिखता है।

इस लेख में हम, इसकी फंगक्शनैलिटी, लिमिटेशन्स, बेनेफिट और UPI ATM के प्रभाव के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइए इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं।

UPI ATM क्या है?

UPI ATM या इसे Unified Payments Interface (UPI) ATM भी कह सकते हैं। यह एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से आप बिना अपने डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। यह UPI Platform को यूटीलाइज़ करता है, हम जानते है कि यह भारत में एक जाना माना डिजिटल पेमेंट सिस्टम है।

हालांकि, यहाँ एक बार ध्यान रखने वाली है कि UPI Cash की निकासी अभी के लिए कुछ ही बैंक और ATM के माध्यम से की जा सकती है।

UPI ATM के लाभ

  • बिना कार्ड के लेनदेन (Cardless Transactions): इस प्रणाली के माध्यम से आप बिना अपने डेबिट कार्ड के भी ATM आदि से पैसे की निकासी कर सकते हैं, यानि पैसे निकाल सकते हैं।
  • एनहैन्स्ड सिक्युरिटी: हम जानते है कि इसमें आपको एक फिज़िकल डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होती है, ऐसे में UPI ATM की मदद से कार्ड क्लोनिंग और स्कीमिंग होने की संभावना कम हो जाती है, इसके अलावा लेनदेन की सुरक्षा भी बढ़ जाती है। ऐसा होने से कार्ड के खो जाने और चोरी हो जाने की संभावना भी घट जाती है।
  • इंटेरोपेरेबिलिटी: UPI एटीएम को विभिन्न बैंकों और एटीएम नेटवर्कों के बीच काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह भी सुनिश्चित किया गया है कि उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक के बिना भी किसी भी भागीदारी एटीएम से नकदी निकालने में कोई दिक्कत न हो।

UPI के माध्यम से किसी ATM से कैसे पैसे निकालें

इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा, जैसे ही आप इन चरणों का पालन करते हैं तो वैसे ही आप UPI के माध्यम से एक ATM से पैसे निकाल सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा।

  • ATM पर UPI Cash Withdrawal के ऑप्शन का चुनाव करें।
  • अब ATM की ओर से आपको यह संकेत मिलने वाला है कि जो अमाउन्ट आप निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद ATM की स्क्रीन पर एक Dynamic QR डिस्प्ले होने वाला है, यह केवल 30 सेकंड के लिए आता है।
  • इस QR Code को अपने UPI App से स्कैन करें, इसके बाद आपको अपने UPI Pin को दर्ज करना है।
  • ऐसा करने के साथ ही ATM से आपका पैसा निकलना शुरू हो जाने वाला है।
  • आप इस कैश को निकाल सकते हैं। ATM से कैश निकालना बेहद ही आसान है।

लिमिटेशन क्या हैं?

  • आप एक लेनदेन में केवल 10000 रुपये ही एक बार में निकाल सकते हैं। इसके अलावा यह आपके दिन की UPI की लिमिट का ही पार्ट होती है, अगर आपके बैंक की ओर से कोई लिमिट सेट है तो यह उसी में जुड़ जाती है।
  • इसके अलावा आपको 100 से मल्टीप्लाई वाले अमाउन्ट को ही डालना होगा।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :