Aadhaar Card Update: अभी कर लें ये काम कहीं इनएक्टिव न हो जाए आपके बच्चे का आधार कार्ड
कैसे आप अपने बच्चों का बाल आधार कार्ड (Baal Aadaar Card) बनवा सकते हैं
5 साल के बच्चों का आधार कार्ड उनके बायोमेट्रिक से जुड़ा होना अनिवार्य हो गया है
बच्चों का आधार बनवाने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड (Aadhaar Card) हम सभी जानते है कि सभी के लिए एक जरुरी दस्तावेज हो गया है, यह अब से नहीं है काफी समय से है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल अभी सभी तरह की सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जा रहा है। अब आपको अगर एलपीजी सब्सिडी (LPG Subsidy) चाहिए तो इसके लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होने वाली है, आपको अपना पैन कार्ड (PAN Card) बनवाना है तो इसके लिए भी आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत है। Bank Account (बैंक अकाउंट) खोलने के लिए भी आपको आधार की जरूरत है, यहाँ तक की अगर आप अपने बच्चे का दाखिला (Admission) किसी स्कूल में करवाना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इसके लिए भी आपको आधार की जरूरत है। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि सभी सरकारी (Government) और गैर सरकारी (No-Government) कामों के लिए आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज (Document) है। इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card Fraud: अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल
शायद से इसी कारण UIDAI यानी देश में आधार की देखरेख करने वाली संस्था ने बच्चों के लिए भी आधार कार्ड को बनाना शुरू कर दिया था। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं चाहिए आप मात्र बच्चा जिस अस्पताल में हुआ है उसकी डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (Discharge Certificate) को ही मात्र जमा करके बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) बनवा सकते हैं, या ऐसा भी कह सकते है कि आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि एक नए रूल के अनुसार अगर आपका बच्चा 5 साल या उसके ऊपर का हो गया है तो आपको एक बात का ख्याल रखना है कि इसका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (Biometric verification) करवाना जरुरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बच्चे का आधार कार्ड इनएक्टिव (Aadhaar Card Inactive) हो सकता है। आइये जानते हैं कि आखिर कैसे बायोमेट्रिक डिटेल्स के लिए आगे बढ़ सकते हैं और अपने बच्चे का वेरिफिकेशन करवाके कैसे इसे वेरीफाई करवा सकते हैं। आइये जानते हैं! इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: सामने आया सबसे बड़ा अपडेट, अब कोई मिसयूज नहीं पर पायेगा आपका आधार कार्ड
UIDAI ने इसे लेकर किया है एक ट्विट
आपको बता देते है कि जिस बारे में हमने ऊपर काफी चर्चा की है, उसे लेकर UIDAI की ओर से एक ट्विट भी किया गया है, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं। इस ट्विट में UIDAI की ओर से कहा गया है कि सभी माँ-बाप को अपने बच्चे का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है अगर वह 5 साल का हो गया है। इसे भी पढ़ें: बच्चों का आधार कार्ड बनवाने से पहले जान लें ज़रूरी स्टेप्स, इस तरह होगा काम आसान
#AadhaarChildEnrolment
Remember to update the biometrics of your child in #Aadhaar at the age of 5 years and again at the age of 15 years. These mandatory biometric updates for children are FREE OF COST.
Locate your nearest #AadhaarEnrolment Centre here: https://t.co/oCJ66DUBEk pic.twitter.com/0L94pTOLVV— Aadhaar (@UIDAI) July 29, 2021
क्या है बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card)?
Baal Aadhaar Card ठीक युवाओं के आधार कार्ड की तरह ही होता है और इसमें बच्चों को एनरोल करवाने के लिए पैरेंट्स को आधार सेंटर पर जाना पड़ता है। वहां जाकर पैरेंट्स को एनरोलमेंट फॉर्म भरना होता है। बता दें कि इसमें बच्चों का कोई डाटा कैप्चर नहीं किया जाता और इसमें केवल 5 से 15 साल के बच्चे का फिंगरप्रिंट और फेशियल फोटो लिया जाता है। बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार आ चार्ज भी नहीं लिया जाता। इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं आधार कार्ड में कैसे वैलिडेट करते हैं सिग्नेचर? यहाँ जानें
बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए चाहिए ये डॉकयुमेंट
- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या स्कूल की ID
- पैरेंट्स के आधार कार्ड की डीटेल
- अस्पताल का डिस्चार्ज फॉर्म
ऐसे करें Baal AADHAAR Card के लिए अप्लाई
- इसके लिए आपको नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा।
- यहाँ पैरेंट्स के आधार कार्ड और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट साथ रखें।
- 5 साल से कम उम्र के बच्चे का बायोमेट्रिक नहीं लिया जाएगा।
- 5 साल के कम उम्र के बच्चे के आधार को पैरेंट्स के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।
Baal AADHAAR Card के लिए ऐसे बुक करें एप्पोइंटमेंट
- अगर आप बाल आधार कार्ड के लिए एप्पोइंटमेंट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDAI की वैबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद वहां दिए गए आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको बच्चे की कुछ डीटेल भरनी होंगी जिसमें बच्चे का नाम, पैरेंट्स का मोबाइल नंबर ई-मेल आदि।
- डीटेल भरने के बाद एप्पोइंटमेंट बुक करने के लिए बटन पर क्लिक करें और इसके बाद अपनी सुविधानुसार टाइम व स्लॉट बुक कर लें।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile