आज देशभर में दिवाली मनाई जा रही है. हालांकि, कई जगहों पर कल भी दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली की विश लोग भेजने लगे हैं. हालांकि, अभी भी ज्यादातर लोग पुराने स्टाइल में ही दिवाली की विश भेज रहे हैं. हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप एकदम नए स्टाइल में दिवाली की विश भेज पाएंगे.
ऐसी विश देखकर लोग भी आपसे पूछेंगे आपने यह कैसा बनाया. इसके लिए आपको ज्यादा टाइम भी देने की जरूरत नहीं है. AI की मदद से बस आप एक क्लिक में नए स्टाइल में दिवाली विश तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप Meta AI की मदद ले सकते हैं.
Meta AI आपको आसानी से WhatsApp में भी मिल जाता है. जिससे यूनिक स्टाइल में दिवाली विश तैयार करना काफी आसान हो जाता है. इसके लिए हम आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फोन में स्लो चल रहा इंटरनेट? बस चेंज कर दें ये सेटिंग, मिलने लगेगी छप्पड़ फाड़ स्पीड!
सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाकर Meta AI सेक्शन में जाना होगा. यह आपको एक राउंड सर्कल में मिल जाएगा या चैटबॉक्स में भी आप Meta AI सर्च करके इस एआई को ओपन कर सकते हैं.
Meta AI चैट ओपन होने जाने के बाद आपको कुछ प्रॉम्ट देने होंगे. यहां पर हम बॉय और गर्ल दोनों के लिए प्रॉम्ट बता रहे हैं. जिसका इस्तेमाल कर आप अपने नाम और फोटो के साथ दिवाली विश तैयार कर सकते हैं.
अगर आप लड़की हैं तो आपको Meta AI चैट में नीचे गया प्रॉम्ट डालना होगा. इस प्रॉप्ट में आप अपने हिसाब से नाम और उम्र में बदलाव कर सकते हैं. जैसे नीचे के प्रॉम्ट में हमनें नेहा और उसकी उम्र 18 साल रखी है जिसे आप अपने नाम और उम्र के साथ बदल सकते हैं. यह प्रॉम्ट डालते ही आपके सामने नाम के साथ फोटो और दिवाली विश वाली इमेज आ जाएगी. अगर फोटो पर ज्यादा टेक्स्ट आ रहा है तो आप अगले कमांड में उसे ‘just use name Neha’ भेज सकते हैं तो आपको एकदम सटीक फोटो और नाम के साथ वाली विश वाली फोटो मिल जाएगा.
“A realistic portrait of an 18-year-old pretty indian girl celebrating Diwali on an Indian street. she’s wearing a bright red kurti with Neha written on it in white letters, she is smiling and holding a lit sparkler. The bustling street is decorated with colorful lights and rangoli patterns. In the background, ‘Happy Diwali’ is written in glowing, ornate letters formed by diya lamps. The scene is filled with warm, festive lights.
लड़कों के लिए भी हमनें प्रॉम्ट तैयार किया. आप यहां पर भी अपनी जरूरत के हिसाब से नाम और एज में बदलाव कर सकते हैं.
“A cultural scene of an 18-year-old Indian boy named Deepak, wearing a traditional dhoti and a maroon vest, Boy name deepak written in background with shining lettrs, participating in a Diwali puja in Varanasi. Glowing ‘Happy Diwali From Deepak’ text floats on the Ganges river.”
अगर नाम के साथ दूसरे टेक्स्ट भी आ रहे हैं तो आप लिख सकते हैं आपको केवल यही नाम वाला फोटो चाहिए. इसके बाद आपको एकदम नए और यूनिक स्टाइल में दिवाली विश वाली फोटो मिल जाएगी जिस पर आपका नाम भी लिखा होगा. अब इस फोटो के साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एकदम शानदार स्टाइल में दिवाली विश करें.
यह भी पढ़ें: 350Kmph की टॉप स्पीड, 2 सेकेंड से भी कम में 100 की रफ्तार, देखें Xiaomi की SUV कार