आजकल किसी भी काम को करने के लिए यानी किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत होती है, फिर चाहे आपको एक नया घर खरीदना हो, कार खरीदना हो, हाई एजुकेशन के लिए रजिस्टर करना हो या नया सिम कार्ड लेना हो, आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण और जरुरी दस्तावेजों में से एक है। सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई/UIDAI) द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का आधार नंबर (Aadhaar Number) पहचान का प्रमाण है। विभिन्न सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्डधारकों (Aadhaar Cardholders) को अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) रखना होगा। इसे भी पढ़ें: झट से मिल जाएगा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ पैसा, देखें तरीका
यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा विभिन्न सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं और आधार कार्डधारक (Aadhaar Cardholders) अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Aadhaar official Website) के माध्यम से अपना नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और फोटो अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, हाल के दिनों में यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी दो सेवाओं को बंद कर दिया है। आइये जानते है कि आखिर अब आप Aadhaar Card की किन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे! इसे भी पढ़ें: गलती से भेजे गए ईमेल को वापिस पाने (Undo) करने का तरीका जानें एक मिनट में
यूआईडीएआई (UIDAI) ने उस सुविधा को बंद कर दिया है जिससे नागरिकों को आधार कार्ड (Aadhaar Card) में अपना पता अपडेट करने की अनुमति मिलती है। अगली अधिसूचना तक सेवा को निलंबित कर दिया गया है और यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट (Aadhaar official Website) से address validation letter विकल्प हटा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा Mi 12 सीरीज का ये तगड़ा स्मार्टफोन, देखें कौन से फीचर हुए लीक
यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) के बड़े पेपर प्रिंट जारी करने की सेवा को भी बंद कर दिया है और अब केवल पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड जारी करेगा। इसका मतलब यह है कि अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है या आप उसे अपडेट करना चाहते हैं, तो आप आधार पीवीसी कार्ड (PVC Aadhaar Card) को दोबारा प्रिंट करने के बजाय डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
आजकल ज्यादातर लोगों के पास जो आधार कार्ड (Aadhaar Card) है वह विजिटिंग कार्ड जैसे कागज का बना है। इसमें खो जाने और बह जाने का डर बना रहता है। इस समस्या से बचने के लिए विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई/UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यह आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही पीवीसी इसे (PVC) यानी पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड कहा जाता है। खास बात यह है कि इसे आसानी से वॉलेट में रखा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) इन सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है: यह न केवल आधार कार्ड की गुणवत्ता में बेहतर है, बल्कि इसमें कई सुरक्षा विशेषताएं भी हैं। जैसे इसमें आधार कार्ड डिलीवरी की तारीख, इनवॉइस लोगो, घोस्ट इमेज, माइक्रो टेक्स्ट होलोग्राम, प्रिंट डेट, सिक्योर क्यूआर कोड और गिलोच मॉडल शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
12-अंकीय आधार कार्ड (Aadhaar Card) इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) का उपयोग करके आधार पीवीसी कार्ड (Aadaar PVC Card) के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है। यदि किसी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप आधार पीवीसी कार्ड के लिए अपंजीकृत मोबाइल नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने में 50 रुपये का खर्च आता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट (UIDAI Official Website) के अनुसार आप अपने आधार नंबर वर्चुअल आईडी (Aadhaar Number Virtual ID) या पंजीकरण आईडी और नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके आसानी से यूआईडीएआई पोर्टल (UIDAI Portal) से अपना आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Dowload) कर सकते हैं: इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब