ट्विटर कर रहा है तूफान की जानकारी आसानी से देने वाले ट्वीट का परीक्षण

Updated on 12-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

'ट्वीटस्टोर्म' ट्वीट की एक सीरिज होती है जो यूजर्स जानकारी देने के लिए साझा कर सकते हैं.

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर कथित रूप से एक ऐसे फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो यूजर्स को तूफान के बारे में जानकारी साझा करने के लिए 'ट्वीटस्टोर्म' तेजी से और आसानी से करने की सुविधा देगा. 'ट्वीटस्टोर्म' ट्वीट की एक सीरिज होती है जो यूजर्स जानकारी देने के लिए साझा कर सकते हैं. 

एनगैजेट में सोमवार को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर्स ने एक छुपे हुए प्रायोगिक 'ट्वीटस्टोर्म' फीचर को ट्विटर के एंड्रायड एप में ढूंढ निकाला है, जो इस प्रक्रिया को काफी आसान बना देता है.

रिपोर्ट में कहा गया, "इस सुविधा के तहत एक बार में थोड़ा-थोड़ा ट्वीट करने की बजाए आप सबकुछ एक ही बार में लिख सकेंगे और एक बार में साझा कर सकेंगे."

ट्विटर ने हालांकि इस फीचर पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है, जो कि अभी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हुआ है. 

ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए पहले ही अपने 32.8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए 140 शब्दों की सीमा खत्म कर दी है. 

ट्विटर हालांकि एक सार्वजनिक मंच है, लेकिन डायरेक्ट मैसेज से आप किसी के साथ निजी संवाद स्थापित कर सकते हैं. 

कंपनी ने पिछले साल कहा था कि उसने फोटोज, वीडियोज और जीआईएफ एनीमेशन को 140 कैरेक्टर की सीमा में गिनना बंद कर दिया है.

Flipkart दे रहा है इन डिवाइसेज़ पर भारी डिस्काउंट

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By