क्या आपको भी कार या बस में यात्रा के दौरान मतली या उल्टी आने लगती है. इसको मोशन सिकनेस भी कहते हैं. अब आप आसानी से मोशन सिकनेस को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल में बस एक सेटिंग को ऑन करनी है. यानी केवल मोबाइल ही आपको कार में सफर के दौरान मतली या उल्टी रोकने में मददगार साबित होगा.
इसके लिए Apple iPhone में एक फीचर दिया गया है. आप इस फीचर का इस्तेमाल अपने आईफोन में iOS 18.1 के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Vehicle Motion Cues का इस्तेमाल करना होगा. यह आपकी काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला है. एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी.
आपको सबसे पहले बताते हैं कि आईफोन पर इस फीचर का इस्तेमाल करके अपनी यात्रा कैसे आप सुखद बना सकते हैं. मोशन सिकनेस को कम करने के लिए आईफोन का यह टूल फोन के सेंसर्स का इस्तेमाल करके गाड़ी की स्पीड का पता लगाता है और एनिमेटेड डॉट दिखाता है.
यह भी पढ़ें: Free में मिलेगा 6 महीने के लिए Amazon Prime! कंपनी का धमाकेदार ऑफर, फटाफट ले लें फायदा
ये डॉट आपकी यात्रा की दिशा से मेल खाते हैं. इससे यह आपके दिमाग को शांत करने में असरदार भूमिका निभाता है. इन विजुअल संकेतों के जरिए यूजर को मोशन सिकनेस पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसको एक्टिवेट करना काफी आसान है. इसको आईफोन पर ऑन करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके हाद आपको एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में जाना होगा.
एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में आप मोशन सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद Show Vehicle Motion Cues के ऑप्शन पर क्लिक करें. मोशन क्यूज स्विच को ऑन कर दें. बस हो गया. अब आप यात्रा के दौरान फोन चला सकते हैं वह भी बिना मोशन सिकनेस का शिकार हुए.
इसके अलावा आप एंडॉयड फोन पर भी इस सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. आपको गूगल प्ले स्टोर से Kinestop ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप पर टैप करके Allow display over other apps को ऑन कर दें. फिर आपको ऐप ओपन करके प्ले बटन पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका