इस छोटे डिवाइस के साथ गलती भी न करें ट्रैवल, सीधे पहुंच जाएंगे जेल, कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
कुछ डिवाइस का इस्तेमाल आपको भारी पड़ सकता है. इससे आपको जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है. स्कॉटलैंड की एक हाइकर को पिछले हफ्ते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. उनको एक Garmin inReach GPS डिवाइस के साथ पकड़ा गया. यह डिवाइस भारत में बैन है. वह ऋषिकेश जा रही थी लेकिन बीच में हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम ने रूटीन चेक के दौरान डिवाइस को फ्लैग किया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आपको बता दें यह नया मामला सामने आया है जब किसी विदेशी नागरिक को GPS डिवाइस रखने के लिए गिरफ्तार किया गया है. दिसंबर 2024 में, एक चेक नागरिक को भी इसी तरह गोवा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. उनके सामान में एक Garmin Edge 540 GPS डिवाइस (एक साइक्लोकंप्यूटर ) मिला था.
दूसरे ट्रैवलर्स को दी सलाह
इसको लेकर स्कॉटलैंड की एक हाइकर हेदर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर दूसरे ट्रैवलर्स को चेतावनी दी है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि भारत में Garmin inReach या कोई अन्य सैटेलाइट कम्युनिकेटर न लाएं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे डिवाइसेज देश में बैन हैं. एक दूसरे वीडियो में उन्होंने मदद के लिए अपने दूतावास से संपर्क करने के बारे में बताया. दूतावास की ओर उन्हें कहा गया वे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि अब वह भारतीय कानूनी क्षेत्राधिकार के अधीन थीं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
क्या लिखा इंस्टाग्राम पोस्ट में?
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान, उन्हें पानी तक पहुंचने से मना कर दिया गया था. Garmin inReach GPS एक सैटेलाइट कम्युनिकेटर है. डिवाइस में एक बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्रांसमीटर है. यह 1933 के भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट का उल्लंघन करता. इस तरह डिवाइस भारत में बैन है और इसका इस्तेमाल आपको जेल पहुंचा जा सकता है.
इस कानून की वजह से आप बिना वैलिड लाइसेंस के वायरलेस टेलीग्राफी इक्विपमेंट को अपने साथ नहीं रख सकते हैं. ऐसे डिवाइस को विदेश से लाने पर भी आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. अगर आप किसी दूसरे देश घूमने जा रहे हैं वहां पर किन डिवाइस पर बैन लगा है उसकी जनकारी पहले जरूर ले लें अन्यथा आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
क्यों भारत में बैन हैं कई Garmin डिवाइस?
कई Garmin डिवाइसेज में बिल्ट-इन सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी होती हैं. जो 100 प्रतिशत ग्लोबल कवरेज की परमिशन देती हैं. कई स्पोर्ट्स डिवाइस खासतौर पर inReach, इरिडियम सैटेलाइट नेटवर्क पर ऑपरेट होते हैं.
Garmin वेबसाइट के अनुसार, कुछ देशों में सैटेलाइट कम्युनिकेशन के ऑथोराइज्ड इस्तेमाल या एक्टिवेशन के लिए सरकार से पहले परमिशन लेना या रजिस्ट्रेशन कोड प्राप्त करना अनिवार्य है. वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि कुछ देशों में ऐसे डिवाइस बैन हैं.
भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल है जहां इन डिवाइस का उपयोग रेगुलेटेड है. इस वजह से जो लोग अपने वर्कआउट या स्पोर्ट्स के लिए Garmin डिवाइस खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि यह सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर ऑपरेट न हो.
भारत में कौन से Garmin गैजेट गैरकानूनी?
Garmin inReach और Garmin Edge 540 GPS डिवाइस बिना अथॉराइजेशन के भारत में अलाउ नहीं है. इससे पहले कुछ विदेशी नागरिकों को Garmin Edge 540 रखने के लिए भारत में हिरासत में लिया गया था, यह एक GPS- सक्षम साइकिल/बाइक कंप्यूटर है जो गति, दूरी और अन्य मैट्रिक्स को ट्रैक करता है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile