2022 में आ सकता है इन टॉप 5 वेब सीरीज़ का अगला पार्ट, पाताल लोक से पंचायत और ये नाम हैं शामिल
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन (lockdown) के बाद से ही OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ और फिल्मों के रिलीज़ का सिलसिला जारी है और इस दौरान ऐसी कई वेब सीरीज़ भी आई हैं जिनके सीक्वल का इंतज़ार हम बेसबरी से कर रहे हैं। इनमें आपकी पसंदीदा कई वेब सीरीज़ होंगी। आज हम टॉप 5 सीरीज़ के नाम बता रहे हैं जिनके अगले पार्ट को 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
पाताल लोक सीज़न 2
इस क्राइम थ्रिलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। सीरीज़ को क्रिटिक्स और फैंस दोनों ओर से भरपूर प्रशंसा मिली। Jaideep Ahlawat ने सीरीज़ में Hathiram Choudhary दिल्ली के एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है जो एक केस को सुलझाने में लगे रहने के बाद आखिर में जानता है कि वो राजनेता-पुलिसकर्मी गठजोड़ में कठपुतली बना हुआ है। यह भी पढ़ें: EPFO ने 23.44 करोड़ खातों को दिया 8.50 प्रतिशत ब्याज, जल्दी चेक करें अपना PF बैलेन्स ऐसे
फैमिली मैन सीज़न 3
फैमिली मैन का सीज़न 2 इसी साल 2021 में आया है। पहले सीज़न को 2019 में रिलीज़ किया गया था जिसमें भारतीय राजधानी दिल्ली में केमिकल अटैक पर कहानी आकर रुकी थी, वही दूसरी कड़ी में तमिल टाइगर्स के मुक़ाबले में Shrikant Tiwari और गैंग को खड़े दिखाया गया। तीसरे सीज़न को नॉर्थ इंडिया की ओर मोड़ा जा सकता है जिसका संबंध चीनी धमकियों से हो सकता है।
दिल्ली क्राइम सीज़न 2
दिल्ली क्राइम के पहले सीज़न में भारतीय राजधानी दिल्ली में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुए भयानक बलात्कार को पुलिस टीम के ज़रिए सुलझाई गई गुत्थी कोई दिखाया गया है। यह एक दिल दहलाने वाली कहानी है जिससे ओडियन्स सीधे कनेक्ट कर पाई। पहले सीज़न को Emmy Award मिलता था जो कि किसी भी भारतीय वेब सीरीज़ के लिए पहला अवार्ड था। सीज़न 2 के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें राजधानी में बुज़ुर्गों (senior citizens) के साथ होने वाले क्राइम्स को दिखाया जाएगा।
असुर सीज़न 2
Asur के पहले सीज़न को कई कारणों से अधिक प्रशंसा नहीं मिल पाई थी। जिसका कारण कहीं न कहीं 2022 में रिलीज़ हुई ढेरों वेब सीरीज़ भी था और Voot प्लेटफॉर्म इतना लोकप्रिय भी नहीं रहा जिसके कारण वेब सीरीज़ पर सभी का ध्यान नहीं गया। सीरीज़ में Arshad Warsi, Barun Sobti और Anupriya Goenka ने अच्छा काम किया है और लोग सीरीज़ के अगले पार्ट का भी इंतज़ार कर रहे हैं।
पंचायत सीज़न 2
अगर अपने पंचायत का पहला सीज़न नहीं देखा है तो बता दें एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट स्टूडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम में एड्मिशन न लेने के कारण दो राज्य के बोर्डर पर मौजूद गाँव की पंचायत के सेक्रेटरी के तौर पर सरकारी नौकरी करने का निर्णय लेता है। अमेज़न प्राइम पर आई इस वेब सीरीज़ को काफी पसंद किया गया था। यह फनी होने के साथ-साथ यह जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के काम करने के तरीके को भी उजागर करती है।