20 हजार के अंदर एक से बढ़कर एक तगड़े टैबलेट, ऑफर्स की बरसात कर रहा Amazon

Updated on 02-Oct-2024

Amazon Sale Tablet Deals: Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अभी लाइव है। इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर कुछ बढ़िया डील्स चला रही है। अगर आप पिछले कुछ समय से अपने लिए एक नया डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका शायद ही आपको दोबारा मिलेगा। अगर आप विशेष तौर पर 20000 रुपए के अंदर एक बढ़िया टैबलेट की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहाँ मैं आपके साथ 20 हजार रुपए के अंदर 5 जबरदस्त टैबलेट डील्स शेयर करने वाली हूँ जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

Redmi Pad SE

लिस्ट का अगला टैबलेट फिर से रेडमी की ओर से है जो असल में 16,999 रुपए का आता है लेकिन अमेज़न सेल के दौरान अभी 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपए में लिस्टेड है। इस कीमत को और भी कम करने के लिए आप अतिरिक्त बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स क भी फायदा उठा सकते हैं। Redmi Pad SE एक 11-इंच FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 8000mAh बैटरी, डॉल्बी एटमॉस और क्वाड स्पीकर्स के साथ आता है। यहाँ से खरीदें!

Lenovo Tab M11

Lenovo Tab M11 की असली कीमत अमेज़न पर 33,000 रुपए है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल के दौरान इसे 58% के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 13,998 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर भी 4000 रुपए तक के अतिरिक्त बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं जो इसकी प्रभावी कीमत को और भी कम कर सकते हैं। इस टैबलेट के साथ आपको एक पेन भी मिल रहा है। इसमें एक 11 इंच की FHD डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर्स और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें एक 7040mAh बैटरी लगी हुई है और फोटोग्राफी के लिए 13MP रियर कैमरा मिलता है। यहाँ से खरीदें!

OnePlus Pad Go

Amazon Great Indian Festival सेल में OnePlus Pad Go पर 10 प्रतिशत की सीधी छूट मिल रही है। इससे पहले इस टैबलेट की कीमत 17,999 रुपए थी और अब इसकी कीमत घटकर 17,999 रुपए हो गई है। इस पर भी 4000 रुपए तक के बैंक ऑफर्स उपलब्ध हैं जो इसकी प्रभावी कीमत को और नीचे ले आएंगे। यह डिवाइस एक 11.35-इंच 2.4K डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए यह मीडियाटेक हीलिओ G99 चिपसेट और Android Oxygen OS 13.2 पर चलता है। इसमें एक 8000mAh की बैटरी लगी हुई है। यहाँ से खरीदें!

Redmi Pad Pro 5G

Redmi Pad Pro 5G अमेज़न पर आमतौर पर 27,999 रुपए में मिलता है। लेकिन इस सेल के दौरान इसकी कीमत 11 प्रतिशत से घटकर 24,999 रुपए हो गई है। डिवाइस पर अतिरिक्त बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं जो इसकी कीमत को और भी नीचे ले आएंगे। यह टैबलेट एक 12.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपर ओएस पर काम करता है और आखिर में डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें एक 10000mAh की बैटरी दी गई है। यहाँ से खरीदें!

Samsung Galaxy Tab A9+

इस लिस्ट का आखिरी टैबलेट, Samsung Galaxy Tab A9+ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 36% फ्लैट डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपए में उपलब्ध है। इस पर भी बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध है। इस टैब में आपको 11-इंच LCD डिस्प्ले मिलती है और यह स्नैपड्रैगन SM6375 प्रोसेसर चिपसेट से लैस है। इसके अलावा, इसमें एक 7040mAh की बैटरी भी दी गई है। यहाँ से खरीदें!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :