यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले दो दशकों में तकनीकी प्रगति में काफी तेजी आई है, जिसका सबूत Digit Zero1 Awards की जर्नी में भी 2001 में इसकी शुरुआत से ही देखा जा सकता है। यह वह समय था जब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग म्यूज़िक नहीं हुआ करता है और आपको अपने PC के CD-ROM ड्राइव्स पर गाने चलाने के लिए CDs खरीदनी पड़ती थीं। जहाँ लेटेस्ट डिजिटल कैमरों का मेगापिक्सल काउन्ट अब भी एक संख्या में होता था, वहीं लगभग एक लाख रुपए में बिकने वाले PCs की परफॉरमेंस आज के 10000 रुपए वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की तुलना में कम थी।
अगर आप लकी हैं तो ये प्रोडक्ट्स आपको केवल एंटीक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में देखने को मिल सकते हैं। आज हम पुरानी यादों की इस ट्रिप में उन रेट्रो-टेक प्रोडक्ट्स को देखेंगे जिन्होंने अपनी बेस्ट परफॉरमेंस के लिए Digit Zero1 Awards को जीता।
डिजिट के टेस्ट सेंटर के मुताबिक, लगभग 20 साल पहले 2001 में 6MP कैमरे बेस्ट इमेज क्वालिटी ऑफर करते थे लेकिन ये काफी महंगे भी होते थे। Sony DSC-P1 ने केवल आसान इस्तेमाल वाले पैकेज में पिक्सल-परफेक्ट रिप्रोडक्शन ही ऑफर नहीं किया, बल्कि इसमेंवॉइस रिकॉर्डिंग के साथ 1 मिनट तक की वीडियो शूट करने की क्षमता भी थी, जो उस समय एक बड़ी बात थी। इस कैमरा के बहुत छोटे फॉर्म फैक्टर के बावजूद भी इसमें शानदार ऑप्टिकल और इमेजिंग फीचर्स शामिल थे।
Digit Archives के अनुसार, 2001 में CD-ROM ड्राइव्स ने 56x स्पीड हासिल की जिसका नतीजा 8.4 Mbps तक ट्रांसफर रेट हुआ। ASUS CD-S500/G 50x ड्राइव ने शानदार लेवल की परफॉरमेंस दी और साबित कर दिया कि यह कुछ 56x ड्राइव्स से भी ज्यादा फास्ट है जिन्हें लगभग 20 साल पहले डिजिट के टेस्ट सेंटर द्वारा साल के कोर्स के दौरान टेस्ट किया गया था। यह ड्राइव बेहद अनुक्रमिक डेटा ट्रांसफर रेट और बेस्ट एक्सेस टाइम के साथ उन एप्लिकेशन्स के लिए काफी सही साबित होगा जहाँ ढेर सारा अनुक्रमिक डेटा पढ़ा जा रहा था।
डिजिट के टेस्ट सेंटर के 2001 के डेस्कटॉप PCs के बारे में लिखा, ज्यादा फास्ट और ज्यादा फीचर-रिच प्रोसेसर्स से लेकर ब्लेज़िंग फास्ट ग्राफिक्स सबसिस्टम्स और बेहद पॉवरफुल स्पीकर्स, डेस्कटॉप कंप्यूटर्स शियर फंक्शनैलिटी और प्रोसेसिंग पॉवर में विकसित हुए थे। शियर प्रोसेसिंग पॉवर की बात आती है तो डिजिट टेस्ट सेंटर के मुताबिक प्रोसेसर या ग्राफिक्स सब-सिस्टम्स के मामले में ऐसा कोई नहीं था जो Dell Dimension 8100 – circa 2001 की बराबरी कर सके। कुल मिलाकर 20 साल पहले यह Zero1 Award का विजेता बनने के काबिल था।
डिजिट टेस्ट सेंटर के रिव्यूअर्स ने लिखा, रिज़ॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट्स के मामले में लगातार विकसित हो रही तकनीक के साथ 2001 के टॉप एंड 15-इंच मॉनिटर 1280×1024 तक के रिज़ॉल्यूशन पर भी पहुँच सकते हैं, जो पुराने समय सोच से भी परे था। जब एक बजट PC की बात आई तो 15-इंच मॉनिटर को मात देने वाला कोई भी नहीं था।
खासकर Viewsonic E53 ने साबित कर दिया कि यह उन यूजर्स के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन था जो 15-इंच मॉनिटर चाहते थे लेकिन उन्हें 17-इंच की खसियतों की जरूरत थी। यह उन बहुत कम 15-इंच मॉनिटर्स में से एक था जो 1280×1024 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करते थे। यह एक ऐसी खासियत है जो उस समय केवल बड़े मॉनिटर्स में ही देखी जाती थी। काफी अच्छे डिस्प्ले स्पेक्स के साथ इस मॉनिटर ने 2001 में Digit Zero1 Awards की डिस्प्ले कैटेगरी में जीत हासिल की।
2001 के आसपास के फ्लैश मेमोरी पर आधारी MP3 प्लेयर्स केवल महंगे ही नहीं थे, बल्कि उनमें अधिक गाने स्टोर करने के लिए अच्छा स्पेस भी नहीं था। हालांकि, बाद में मेमोरी सस्ती हो गई और MP3 गानों को चलाने के लिए नए तरीके लाए गए। यहाँ Nomad II MG ने अपनी परफॉरमेंस दिखाई, यह स्लीक और बढ़िया पॉवर एक्सेसरी ऑफर करता था। इसके अलावा इसमें बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी, अच्छा इंटरफ़ेस, अच्छी ऑडियो ट्रांसफर स्पीड्स, WMA फॉरमैट सपोर्ट आदि भी मिलता था। यहीं बातें थीं जो इसे 2001 में बाकी MP3 प्लेयर्स से लग करती थीं।
अगले दो दशकों में कौन सी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स एंटीक चीजें बन जाएंगी? हमें नीचे कॉमेन्ट्स में बताएं। Zero1 Awards 2023 के अधिक अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और डिजिट के सालाना बेस्ट प्रोडक्ट्स ऑफ द ईयर के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए www.digit.in/zero1-awards को चेक करते रहें।