Top Visited Site in 2024: हमलोग डिजिटल युग में जी रहे हैं. ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन या सोशल मीडिया साइट पर उपलब्ध है. सबसे अच्छी बात है कि हमें इंटरनेट चलाने के लिए कंप्यूटर की जरूरत नहीं है. आप मोबाइल फोन से भी इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. इससे लोग स्ट्रीमिंग साइट से लेकर सोशल मीडिया तक ओपन करते हैं.
Statista की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 5.44 बिलियन लोगों तक इंटरनेट की पहुंच है. यानी यह दुनिया की आबादी का 67.1% है. रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स लगभग 6.30 घंटे रोज ऑनलाइन बिताते हैं. Forbes की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2029 तक इंटरनेट एक्सेस करने वाले यूजर्स की संख्या 7.9 बिलियन तक पहुंच सकती है.
ऐसे में लोग किन साइट पर सबसे ज्यादा विजिट करते हैं वह जानना आपका जरूरी है. हम आपको यहां पर इस साल की टॉप विजिट वाली साइट के बारे में बता रहे हैं. आपको जानकार आश्चर्य होगा टॉप 15 सबसे ज्यादा विजिट होने वाली साइट में 11 साइट अमेरिकी कंपनी की हैं.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स
SimilarWeb के डेटा के अनुसार, गूगल डॉट कॉम लगातार टॉप पर बना हुआ है. इसका ट्रैफिक ग्लोबल वेब ट्रैफिक का 18.32% है. गूगल हर रोज 8.5 बिलियन सर्च रिक्वेस्ट को प्रोसेस करता है. दूसरे नंबर पर भी Alphabet की प्रॉपर्टी ही है. दूसरे नंबर पर YouTube का नंबर आता है. यह टोटल ट्रैफिक का 6.96% है. यानी यह दिखाता है कि अलग-अलग जगहों पर वीडियो कंटेंट की डिमांड बढ़ रही है.
इसके बाद तीसरे नंबर पर फेसबुक तो चौथे नंबर इंस्टाग्राम है. लिस्ट में पांचवें नंबर पर एलॉन मस्क की साइट एक्स या ट्विटर है. छठे नंबर पर चीनी वेबसाइट Baidu है. इसके बाद Wikipedia का नंबर आता है. इस लिस्ट में Yahoo का भी नंबर है. वह 8वें नंबर पर आता है.
नौवें नंबर की बात करें तो यहां पर रूस का सर्च इंजन Yandex है जबकि 10वें स्थान पर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉप 15 साइट में 11 अमेरिकी साइट, दो चीनी वेबसाइट -Baidu, TikTok और एक रूस की साइट Yandex शामिल हैं.
खास बात है कि इस बार पॉपुलर एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT भी इस लिस्ट में शामिल हुआ है. इस लिस्ट में ChatGPT का 11वें पॉजिशन पर है. इस लिस्ट को दिसंबर के बाद फिर से अपडेट किया जाएगा. इससे साइट की पॉजिशन में थोड़ी बहुत बदलाव देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट