आज के समय में बॉलीवुड (Bollywood) में रियल लाइफ स्टोरी (real life stories) पर आधारित फिल्मों (movies) का दौर चल रहा है और लोग इसी तरह की फिल्में (movies) देखना पसंद करते हैं। हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म्स पर पहले से ही ऐसी बहुत सी फिल्में (movies) और और वेब सीरीज़ (web series) मौजूद हैं जो सच्ची कहानियों पर आधारित हैं। हम आपको आज ऐसी ही कुछ वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं क्राइम (crime) और सस्पेंस (suspense) से भरपूरी सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड हैं। चलिए जानते हैं इन फिल्मों और वेब सीरीज़ के बारे में…
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मशहूर द स्पाई (The Spy) वेब सीरीज़ में एक जासूस की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज़ रोमांच, क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है।
अगली सीरीज़ की बात करें तो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आउट-लॉ किंग को काफी पसंद किया गया है। ये सीरीज़ भी सच्ची कहानी पर आधारित है। अगर आपको एतिहासिक कहानियां देखना पसंद हैं तो ये सीरीज़ आपको ज़रूर पसंद आएगी।
Pratik Gandhi की यह वेब सीरीज़ Harshad Mehta की सच्ची कहानी पर आधारित है जो स्टॉक मार्केट स्कैम में शामिल था। यह वेब सीरीज़ Sonyliv पर उपलब्ध है।
द क्राउन की बात करें तो यह क्वीन एलिजाबेथ (द्वितीय) के जीवन पर आधारित वेब सीरीज़ है। सीरीज़ के कुल चार सीज़न आए हैं और इनकी काफी चर्चा रही है।
इस वेब सीरीज़ में रोमन साम्राज्य के अलग-अलग शासकों की कहानी को दिखाया गया है। इसे डॉकयुमेंटरी भी कह सकते हैं। सीरीज़ के कुल तीन सीज़न आए हैं जिसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।