Mobile Internet की वजह से हम कहीं भी अपने मोबाइल में इंटरनेट का एक्सेस कर सकते हैं. आज के समय में बिना इंटरनेट के जीवन के बारे में सोचना काफी मुश्किल है. भारत में भी लोग मोबाइल डेटा का जमकर इस्तेमाल करते हैं. सस्ते डेटा पैक की वजह से हम बजट में ही इंटरनेट एक्सेस कर पाते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि किन देशों में मोबाइल इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा है?
हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई थी. इसमें साल 2024 में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 10 सबसे तेज देशों की सूची बताई गई है. इस लिस्ट को देखकर कई लोग चौंक सकते हैं. इस लिस्ट के टॉप 3 में तीन मुस्लिम देश हैं जहां पर मोबाइल इंटरनेट स्पीड सबसे अधिक है. यानी दुनियाभर में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये देश काफी आगे हैं.
आइए ज्यादा भूमिका ना बांधते हुए आपको यहां पर उन टॉप देशों की लिस्ट बता रहे हैं जहां पर सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 398.51 Mbps की एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिलती है. इस स्पीड से यूजर्स को 1GB फाइल डाउनलोड करने में 2.5 सेकंड लगेगा.
यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका
इस लिस्ट में कतर दूसरे स्थान पर है. कतर में एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड 344.34 Mbps की मिलती है. यह देश टेक्नोलॉजी के मामले में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. तीसरे नंबर पर कुवैत है. इस देश में 239.83 Mbps की एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिलती है. इससे लोग बिना किसी स्पीड की दिक्कत के इंटरनेट का आनंद उठाते हैं.
इसके बाद इस लिस्ट में साउथ कोरिया आता है. नई टेक्नोलॉजी के लिए जाने जाना वाला यह देश 141.23 Mbps की एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ चौथे स्थान पर है. इसके बाद इस लिस्ट में नीदरलैंड का नाम शामिल हैं. नीदरलैंड में 133.44 Mbps की एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड मिलती है. इस लिस्ट में यह पांचवें स्थान पर है.
इस सूची में डेनमार्क (130.05 Mbps), नॉर्वे (128.77 Mbps), सऊदी अरब (122.28 Mbps), बुल्गारिया (117.64 Mbps) और लक्ज़मबर्ग (114.42 Mbps) भी शामिल हैं. इन देशों में एवरेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा है. इससे इन देशों में रहने वाले लोगों का इंटरनेट एक्सपीरियंस काफी शानदार होता है.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत